इस शख्स से जानिए कैसे इस्तेमाल किए मोजे और Underwear बेचकर भी कमा सकते हैं करोड़ों?

| Updated: Apr 27, 2022, 06:06 PM IST

बिली ने बताया, 'मेरे पास बहुत सारे अमेरिकी हैं जो मेरे इस्तेमाल किए गए अंडरवियर और मेरे इस्तेमाल किए गए मोजे खरीदते हैं और उन्हें अपने लिए रखते हैं.

डीएनए हिंदी: कमाने के लिए इंसान क्या नहीं करता कोई दिन-रात कंप्यूटर के आगे बैठकर मेहनत कर रहा है तो कई सड़कों पर मजदूरी में लगा है लेकिन मेहनत सब कर रहे हैं. खैर ये तो हुई आम बातें खास बात यह है कि दुनिया में एक शख्स है जो अपने इस्तेमाल किए हुए कपड़े बेचकर मोटी कमाई कर रहा है. लंदन का 25 वर्षीय बिली जो ग्रे अपने इस्तेमाल किए गए मोजे ऑनलाइन बेचकर हर महीने 1,600 पॉन्ड यानी 1,54,157 भारतीय रुपये तक कमा रहा है.

क्यों बिक रहे इस्तेमाल किए हुए मोजे
 
बिली बताते हैं कि उनके इस्तेमाल किए मोजे, अंडरवीयर या जिम टॉप इसलिए बिकते हैं क्योंकि उनकी गंध बेहतर होती है. बिली का कहना है कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि इस्तेमाल किए गए मोजे और अंडरवियर की भी डिमांड है लेकिन जब लोग इंस्टाग्राम पेज ओनलीफैन्स के जरिए उन्हें कॉन्टैक्ट करने लगे तो उन्हें इस बात का अहसास हुआ. वह अपने इस्तेमाल किए गए सामान को 10 पॉन्ड (962 भारतीय रुपये) से लेकर 30 पॉन्ड (2888 भारतीय रुपये) प्रति जोड़ी के बीच बेचते हैं और हफ्ते में 5 से 12 जोड़े बिक ही जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Fact Check: झूठा था दूल्हा-दुल्हन का थप्पड़बाजी वाला वीडियो, कुछ और ही निकला सच

कई दिन तक पहनते हैं मोजे

बिली ने LAD BIBLE से बातचीत में कहा कि वह एक जिप लॉक बैग में मोजे डालने और उन्हें पोस्ट करने से पहले कई दिनों तक उन्हें इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने सिर्फ एक साल पहले ही ओनलीफैन की शुरुआत की थी और ओनलीफैन के जरिए मुझे कपड़ों के लिए ऑर्डर मिलते हैं, चाहे वह मोजे हों, मुक्केबाजी के ग्लब्ज या जिम टॉप हों.'

LGBTQ+ का मिला सपोर्ट

सामान खरीदने वाले लोगों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'बहुत सारे लोगों की इसमें रुचि थी क्योंकि मुझे LGBTQ+ समुदाय का बहुत सपोर्ट मिला है. वे मेरे खास व्यूअर्स की तरह हैं. वे मेरे पेज को सपोर्ट करते हैं और मैं अपनी वेबसाइट के साथ-साथ टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए उनके लिए वीडियो देता हूं.'

कस्टमर्स के लिए जिम में बहाते हैं पसीना

बिली ने बताया, 'मेरे पास बहुत सारे अमेरिकी हैं जो मेरे इस्तेमाल किए गए अंडरवियर और मेरे इस्तेमाल किए गए मोजे खरीदते हैं और उन्हें अपने लिए रखते हैं. मुझे रेगुलर कस्टमर मिलते हैं जो हर समय इस्तेमाल किए गए मोजे खरीदेंगे. मैं उनके लिए कई दिन जिम जाता हूं और उन्हें एक से तीन दिनों के पहनता हूं. ताकि मेरे पसीने की गंध उनमें ठीक से जाए. फिर हम कीमत के बारे में बात करते हैं और जानते हैं कि वे कितना पे करने में खुश हैं. यह व्यक्तिगत आधार पर है कि वे कितना पैसा देते हैं.'

यह भी पढ़ें: बीच सड़क दिया धोखा, मालिक ने पेट्रोल छिड़कर E-Scooter को लगा दी आग

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें