OMG! 11 लाख रुपये खर्च कर कुत्ता बना इंसान, अब पहचान नहीं पा रहे घरवाले

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 24, 2022, 12:16 PM IST

तोको नाम के इस जापानी शख्स ने लोगों को अपना रूप दिखाकर हैरान कर दिया. उसका कहना है कि वह बचपन से ही जानवर की तरह रहना चाहता था.

डीएनए हिंदी: आपने सुना होगा कि लोग अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए तरह-तरह की सर्जरी करवाते हैं. इन सर्जरियों में लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करते हैं. अब सुंदरता बढ़ाने के लिए कोई ऐसा करे तो वजह समझ में आती है लेकिन एक इंसान ने कुत्ता बनने के लिए लाखों खर्च कर दिये. आपको शायद इस बात पर यकीन न हो इसलिए हम आपके लिए तस्वीरें भी लेकर आए हैं. इन तस्वीरों को देखकर आपको समझ आएगा कि इस शख्स के अंदर कुत्ता बनने की इतनी चाह थी कि उनसे हूबहू वैसा ही रूप ले लिया.

तोको नाम के इस जापानी शख्स ने लोगों को अपना रूप दिखाकर हैरान कर दिया. उसका कहना है कि वह बचपन से ही जानवर की तरह रहना चाहता था. उसे कुत्तों से प्यार था इसलिए इसलिए उसने कुत्ते का रूप लेने की सोची. इसके लिए इस शख्स ने स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप Zeppet से संपर्क किया. यहां से तोको ने अपने लिए अल्ट्रा रियलस्टिक डॉग कॉस्ट्यूम बनवाया. इसे पहनने के बाद वह पूरी तरह से एक कुत्ता लगता है.

यह भी पढ़ें: एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते हैं Elon Musk, आखिर क्यों पड़ी इसकी जरूरत ?

11 लाख रुपये में बनी यह कुत्ते वाली ड्रेस

तोको ने इस कॉस्ट्यूम के लिए 2 मिलियन येन यानी कि 11 लाख 63 हजार रुपये खर्च किए. यह कॉस्ट्यूम इतना हूबहू कुत्ते की चमड़ी की तरह है. इसे पहनकर तोको बिल्कुल किसी कुत्ते की तरह लगता है.

Dog Costume कैसे बना ?

तोको की इस इच्छा को पूरा करने के लिए इस वर्कशॉप ने सिंथेटिक फर का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही एक एक छोटी से छोटी डिटेल पर बारीकी से काम किया. इस कॉस्ट्यूम को बनाने में करीब 40 दिन लगे थे. इसके बाद तोको ने यह कॉस्ट्यूम पहना और तस्वीरें खिंचवाकर ट्विटर पर अपलोड कर दीं.

यह भी पढ़ें: Paragliding के दौरान बीच हवा में टूटी रस्सी, 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरे 3 लोग

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.