डीएनए हिंदी: आमतौर पर आप एक फिल्म एक ही बार देखते हैं. कुछ ज्यादा ही पसंद आ जाए तो दो या तीन बार लेकिन एक शख्स अपनी पसंदीदा फिल्म को लेकर इतना एक्साइटेड हो गया कि फिल्म देख-देखकर रिकॉर्ड ही बना डाला. इस शख्स ने अपनी फेवरेट फिल्म Spider-Man: No Way Home 10, 20 या 100 बार नहीं बल्कि 292 बार देखी. इसने तीन महीने में यह एक फिल्म 292 बार देखी. ऐसा करके इसने अपने नाम एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कर लिया है. इसके साथ, एक ही फिल्म में सबसे अधिक सिनेमा प्रोडक्शन्स में भाग लेने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: OMG! 40 साल बाद दिखा गायब हो चुका यह फूल, साइंटिस्ट भी देखकर रह गए हैरान
रिकॉर्ड कीपर के मुताबिक, अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले रामिरो एलानिस ने पिछले साल 16 दिसंबर 2021 से इस साल 15 मार्च 2022 के बीच 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' 292 बार देखी. उन्होंने पॉपुलर मार्वल कॉमिक्स कैरेक्टर स्पाइडर-मैन पर आधारित सुपरहीरो फिल्म देखने के लिए 720 घंटे यानी 30 दिन बिताए. टिकटों पर करीब $3,400 (लगभग ₹2.59 लाख) खर्च किए गए.
इससे पहले भी बन चुका है ऐसा रिकॉर्ड
रामिरो एलानिस ने इससे पहले 2019 में Avengers: Endgame को 191 बार देखने का रिकॉर्ड हासिल किया था लेकिन उस रिकॉर्ड को 2021 में अरनॉड क्लेन ने तोड़ दिया. उन्होंने Kaamelott: First Instalment 204 बार देखी. रामिरो एलानिस ने अपनी दादी के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब हासिल किया.
कुछ शर्तें, जिन्हें पूरा करना जरूरी है
पहले कुछ हफ्ते एलानिस ने हर दिन पांच स्क्रीनिंग देखीं मतलब रोजाना 12 घंटे और 20 मिनट स्क्रीन पर ही निगाहें टिकी रहीं. एक फिल्म को कई बार देखना एक मुश्किल काम है. कुछ शर्तें होती हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी होता है. रिकॉर्ड बनाने वाले व्यक्ति को स्क्रीनिंग के दौरान सिर्फ फिल्म देखनी होगी. इसका मतलब है व्यक्ति अपने फोन को नहीं देख सकता, बाथरूम में ब्रेक नहीं ले सकता या झपकी नहीं ले सकता. बात यहीं खत्म नहीं होती उसे हर बार पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी जिसमें सभी क्रेडिट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के इस शहर में रखा है दुनिया का सबसे पुराना घड़ा, साइज किसी टैंकर से कम नहीं
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.