डीएनए हिंदी: अमेरिका के युवाओं और बच्चों में इंस्ट्राग्राम पर रील देखने की लत बढ़ती जा रही है. किशोर और कम उम्र की युवा आबादी मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम की वजह से डिप्रेशन में जा रहे हैं. अमेरिका के कई राज्यों ने मेटा प्लेटफॉर्म के खिलाफ दायर याचिका में ऐसा कह रहे हैं. अमेरिकी राज्यों का कहना है कि मेटा प्लेटफॉर्म और इसकी इंस्टाग्राम यूनिट सोशल मीडिया को नशे की लत बनाकर युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य संकट को बढ़ावा दे रही है.
24 अक्टूबर को दायर एक शिकायत में, कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क सहित 33 राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने कहा कि मेटा ने बार-बार अपने प्लेटफार्म के खतरों के बारे में जनता को गुमराह किया, जानबूझकर छोटे बच्चों और किशोरों को नशे की लत में डाल दिया. अब वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें- दशहरा पर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे ने चलाए 'शब्द बाण', 'असली शिवसेना' पर फिर हुई दावेदारी
किशोरों को एडिक्ट बना रहा इंस्टाग्राम
ओकलैंड, कैलिफोर्निया फेडरल कोर्ट में दायर शिकायत के मुताबिक राज्यों ने कहा है, 'मेटा ने युवाओं और किशोरों को लुभाने, फंसाने करने और आदी बनाने के लिए शक्तिशाली और अभूतपूर्व तकनीकियों का इस्तेमाल किया है. इसका मकसद मुनाफा कमाना है.'
मेटा की वजह से बढ़ रहा बच्चों में डिप्रेशन
अमेरिकी राज्यों ने कोर्ट से कहा, 'बच्चे लंबे समय से व्यवसायों के लिए हमेशा से टार्गेटेड ऑडियंस रहे हैं. इसी उम्र में उन्हें कंज्युमर बना लिया जा रहा है. वे किसी ब्रांड के प्रति ज्यादा वफादार हो सकते हैं. कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल की वजह से अवसाद, चिंता, अनिद्रा जैसे नाकारात्मक परिणाम बच्चों के सामने आ रहे हैं. इसका असर बच्चों की शिक्षा और दैनिक जीवन पर भी पड़ रहा है.'
यह भी पढ़ें- 'जाति-धर्म के भेद से पाएं मुक्ति', जानें पीएम मोदी ने रावण दहन पर दिलाए जनता को क्या 10 संकल्प
मेटा के खिलाफ 42 केस दर्ज
आठ अन्य अमेरिकी राज्य और वाशिंगटन, डीसी ने मंगलवार को मेटा के खिलाफ इसी तरह के मुकदमे दायर किए हैं. मेटा के खिलाफ ऐसी कुल 42 शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.