Most Expensive Kulfi Video: कभी खाई है 'सोने की कुल्फी', 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड कुल्फी की कीमत उड़ा देगी होश

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 05, 2023, 12:55 AM IST

Most Expensive Kulfi

Gold Kulfi Viral Video: सोने की इस कुल्फी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे बेचने वाले शख्स का पहनावा भी आपको दंग कर देगा.

डीएनए हिंदी: Madhya Pradesh Viral Video- क्या आप कुल्फी खाने के शौकीन हैं? यदि हां तो आपने कितनी तरह की कुल्फी खाई है? क्या कभी सोने की कुल्फी खाई है? आखिरी सवाल पूछने पर शायद आप हमें पागल समझेंगे, लेकिन यदि हम कहें कि ये सच है. सोने की कुल्फी बिक भी रही है और खाई भी जा रही है. इतना ही नहीं इसे भारत की सबसे महंगी कुल्फी के दावे के साथ बेचा भी जा रहा है. ये सबकुछ हो रहा है मध्य प्रदेश के जिला इंदौर में, जो अपने अनूठे खानपान के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. इंदौर के सर्राफा बाजार यानी ज्वैलर्स मार्केट में बिकती है 'सोने की कुल्फी', जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

पिस्ता कुल्फी, फिर भी 24 कैरेट सोने से जुड़ाव

वायरल वीडियो में कुल्फी बेच रहे प्रकाश कुल्फी स्टॉल के मालिक बताते हैं कि वे सुबह 9 बजे से रात में 2 बजे तक यहां कुल्फी बेचते हैं. कुल्फी तो पिस्ता की ही बनी हुई है, लेकिन इस पर 24 कैरेट गोल्ड का कवर (Gold paper) चढ़ाया जाता है, जिसे आप बरफी पर लगने वाले चांदी के कवर की तरह खा सकते हैं. इसके लिपटते ही यह सोने की कुल्फी तैयार हो जाती है. वीडियो में वह कुल्फी पर सोने का कवर चढ़ाकर भी दिखाते हैं. 

कीमत उड़ा देगी आपके होश

वीडियो में स्टॉल मालिक इस सोने की कुल्फी की कीमत भी बताते हैं. वह बताते हैं कि यह भारत की सबसे महंगी कुल्फी है, जिसके लिए आपको महज 351 रुपये चुकाने होंगे. क्यों कीमत सुनकर आप भी चौंक गए ना? चौंकेंगे ही, क्योंकि 30 से 50 रुपये तक मिलने वाली कुल्फी की कीमत आपको 351 रुपये बताई जा रही है. अरे भाई, सोने से मढ़ी कुल्फी खाएंगे तो कीमत तो ज्यादा चुकाएंगे ही.

अनूठा है कुल्फी बेचने वाले का भी अंदाज

सोने की कुल्फी से सोने का जुड़ाव महज उस पर चढ़े कवर और ज्वैलर्स मार्केट में बिकने तक ही सीमित नहीं है. दरअसल कुल्फी बेच रहे स्टॉल मालिक का अंदाज भी अनूठा है. गले में कई तोला क्या किलो वजन वाली सोने जैसी दमकती चेन और हाथों में राजा-महाराजाओं जैसे सोने के ही लगने वाले कड़े पहनकर यह शख्स एक तरीके से सोने के जेवरात से लदे रहने वाले मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिड़ी से प्रेरित दिखाई देता है. वह कुल्फी बेचकर लोगों को 'हमेशा आपकी सेवा में तैयार, जय श्री महाकाल' कहकर आगे आने के लिए आमंत्रित भी करता दिखाई देता है.

जमकर देखी जा रही है 'सोने की कुल्फी'

इस कुल्फी का वीडियो इंस्टाग्राम पर mammi_ka_dhaba नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में दुकान का पूरा एड्रेस भी शेयर किया गया है. कैप्शन में एक और मजेदार लाइन लिखी है, 'ये वीडियो उसे टैग करें जो आपको ये कुल्फी खिला सके'. 14 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 8.70 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 55 हजार से ज्यादा लोग गुरुवार 4 मई की रात तक इसे लाइक कर चुके थे. इस पर यूजर अनूठे कमेंट भी कर रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.