G Janardhana Reddy Daughter Marriage: दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बच्चों Akash Ambani और Isha Ambani की शाही शादियां भारत ही नहीं विदेशों तक चर्चित रही हैं. मुकेश अंबानी के दूसरे बेटे Anant Ambani भी इसी साल अपनी मंगेतर Radhika Merchant के साथ शादी के सात फेरों में बंधने जा रहे हैं. इस शादी में भी मुकेश अंबानी ने दिल खोलकर खर्च करने की तैयारी कर रखी है. लेकिन अभी कर्नाटक में हुई एक शादी ने मुकेश अंबानी के बच्चों की शादी के शाही ठाटबाट को भी फीका साबित कर दिया है.
यह शादी थी कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी (G Janardhana Reddy) की बेटी ब्राह्मणी रेड्डी (Brahmani Reddy Marriage)और हैदराबाद के बिजनेसमैन विक्रम देवा रेड्डी के बेटे राजीव रेड्डी की. दावा किया जा रहा है कि माइनिंग किंग (Mining King) कहलाने वाले जनार्दन रेड्डी ने इस शादी पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया था, जिसके चलते यह भारत में आज तक की सबसे महंगी शादियों (most expensive weddings in India) में से एक बन गई थी.
5 दिन चली थी शादी, बुलाए गए थे 50 हजार से ज्यादा मेहमान
ब्राह्मणी रेड्डी और राजीव रेड्डी (Brahmani Reddy Weds Rajiv Reddy) की शादी साल 2016 में 6 नवंबर को हुई थी. इस शादी के लिए ब्राह्मणी के पिता जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने के लिए खर्च करने में कोई कसन नहीं छोड़ी थी. इस शादी के फंक्शन करीब 5 दिन तक चले थे, जिनमें शामिल होने के लिए पूरी दुनिया से 50 हजार से ज्यादा मेहमान पहुंचे थे.
17 करोड़ रुपये की साड़ी में लिए थे सात फेरे
ब्राह्मणी रेड्डी ने अपनी शादी में अग्नि के चारों तरफ सात फेरे लेने के लिए लाल रंग की खूबसूरत कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसे सोने के तारों से तैयार किया गया था. इस साड़ी की कीमत करीब 17 करोड़ रुपये थी, जिसे डिजाइनर नीता लूला (Neeta Lulla) ने तैयार किया था.
गहनों की कीमत सुनकर भी फट जाएंगी आंखें
ब्राह्मणी की साड़ी की कीमत जानकर यदि आपको झटका लगा है तो उसके गहनों की कीमत सुनकर तो आपकी आंखें ही फट जाएंगी. ब्राह्मणी ने अपनी शादी में 25 करोड़ रुपये का डायमंड चोकर नेकलेस पहना था, जो उनकी बेहद कीमती साड़ी के साथ पूरी तरह मेल खा रहा था. उसकी ब्राइडल ज्वैलरी की कीमत करीब 90 करोड़ रुपये थी, जिसमें नेकलेस के अलावा पंचडाला, मांग टीका और बालों की एसेसरीज शामिल है.
बॉलीवुड हीरोइनों की मेकअप आर्टिस्ट की थी हायर
जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी को दुनिया की सबसे सुंदर दुल्हन दिखाने के लिए मुंबई से खास 50 टॉप मेकअप आर्टिस्ट्स बुलाए थे. इनमें बॉलीवुड हीरोइनों का मेकअप करने वाले आर्टिस्ट्स भी शामिल थे. इन्हें 30 लाख रुपये फीस दी गई थी. शादी में आने वाले मेहमानों के लिए बंगलुरु के फाइव स्टार से लेकर थ्री-स्टार होटलों तक में 1500 कमरे बुक कराए गए थे. साथ ही 2,000 टैक्सियों के अलावा मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए 15 हेलीकॉप्टर भी किराये पर लिए गए थे.
विजयनगर राज्य की थीम पर बना था शादी का सेट
दक्षिण भारत में विजयनगर राज्य को सबसे वैभवशाली और संपन्न माना जाता है. जनार्दन रेड्डी ने खासतौर पर फिल्मों के सेट तैयार करने वाले आर्टिस्ट्स को बुलाकर Weddeing Venue को विजयनगर साम्राज्य की रिप्लिका में बदलवा दिया था. शादी के लिए दूल्हा राजीव रेड्डी महाराजाओं जैसे रथ में सवार होकर आया था तो ब्राह्मणी रेड्डी की एंट्री एक जबरदस्त जुलूस के साथ हुई थी. इस जुलूस में ब्राजीलियन सांबा डांसर से लेकर कामसेल, नंदीकोलू कुनिता और ट्राइबल डांस कलाकारों के 100 से ज्यादा ग्रुप दुल्हन के आगे नाचते हुए चल रहे थे. खुद रेड्डी परिवार के सभी सदस्य भी राजाओं और महारानियों जैसी ड्रेस पहने हुए थे, जिसके साथ उनके शरीर पर करोड़ों रुपये की कीमत वाली गोल्ड व डायमंड ज्वैलरी भी मौजूद थी.
शादी का आमंत्रण पत्र भी था खास
शादी के लिए खासतौर पर आमंत्रण पत्र छपवाया गया था, जो एक नीले रंग के बॉक्स में LCD स्क्रीन के साथ रखा गया था. बॉक्स खोलते ही इस स्क्रीन पर 3 मिनट लंबा वीडियो दिखाई देता था, जिसमें रेड्डी परिवार मेहमानों को शादी के लिए आमंत्रित करता दिखता था. शादी के लिए बनवाए गए इन आमंत्रण पत्रों पर ही करीब 5 करोड़ रुपये का खर्च किया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.