The Mystery Of Ghost Ship ‘Mary Celeste’: अचानक कहां गायब हो गए जहाज के 10 क्रू मेंबर्स..!

Written By के.टी. अल्फी | Updated: May 29, 2022, 05:18 PM IST

जैसे ही जहाज का पहला मास्टर रोबर्ट मैक लेनन बीमार पड़ गया और उसकी मौत हो गई ऐसा माना जाने लगा की मैरी सेलेस्ट पर शैतानी साया है.

डीएनए हिंदी: आज हम आपको एक ऐसे जहाज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज भी एक पहेली बना हुआ है. इतिहासकार और शोधकर्ता भी इस जहाज के रहस्य को भेद करने में असफल रहे.  उस भयानक घटना के बाद से लोगों ने Mary Celeste जहाज को कई नाम दिए जैसे की The Ghost Ship , The Haunted Ship वगैरह.
 
Mary Celeste की पीछे की कहानी -

दिसंबर 4 , 1872 को पुर्तगाल के समुद्री तट में मैरी सेलेस्ट नाम का एक जहाज अचानक प्रकट हो गया जो बिना किसी इंसान से समुद्र में घूम रहा था. कनाडा के शिपयार्ड आइलैंड में 1861 में लकड़ी से बने इस Mary Celeste  जहाज़ का नाम पहले ' The Amazon ' था जिसकी लम्बाई 31 मीटर और चौड़ाई 7 ,6 मीटर  थी. अपनी यात्रा के शुरुआती कुछ सालों में इस जहाज को काफी कुछ झेलना पड़ा जिसके चलते यह अफवाह फैल गई की इसमें कोई शैतानी साया है क्योंक इस जहाज को कई बार misadventures और इसके मालिकाना हक में बदलाव देखने को मिल रहा था. 

यह भी पढ़ें: चार हाथ और पैर वाली बच्ची की मदद को आए Sonu Sood, शुरू हुआ इलाज

इस जहाज के शुरुआती कप्तान इतना बीमार पड़ने लगे कि जब भी वो खांसते थे तो उनके मुंह से खून निकलने लगता था और जैसे ही जहाज का पहला मास्टर रोबर्ट मैक लेनन बीमार पड़ गया और उसकी मौत हो गई ऐसा माना जाने लगा की मैरी सेलेस्ट पर शैतानी साया है और इसका असर इतना ज्यादा देखने को मिला की अपनी यात्रा के दौरान या तो इस जहाज को भारी नुकसान झेलना पड़ता था नहीं तो इसके मालिक की हालत बद से बदतर हो जाती थी और बार-बार समुद्री हादसों के चलते इस जहाज के मालिक बदलते गए क्योंकि शापित जहाज होने के कारण या तो इसके मालिक बीमार होकर मर जाते थे या उनका दिवालिया निकल जाता था।
 
किसने खरीदा Mary celeste को ?

इसके बावजूद रिचर्ड हेंस नाम के एक अमरीकी ने इस जहाज को खरीद लिया और इस जहाज का पूरा हूलिया बदल दिया और इस जहाज के नाम को The Amazon से Mary Celeste रख दिया पर नाम और रंग रूप बदलने के बाद भी इस जहाज से काली शक्तियों का साया नहीं गया. परेशान होकर रिचर्ड ने इस जहाज को बाद में बेंजामिन ब्रिक्स नामक कप्तान को बेच डाला.
 
कब गायब हुआ यह जहाज ?

इस बार इसका असर तब देखने को मिला जब अक्टूबर 1972 को इटली यात्रा के दौरान देखने को मिला जब शिप के कप्तान बेंजामिन ब्रिक्स अपनी पत्नी सेरा और अपनी 2 साल के बच्चे समेत 7  अन्य क्रू मेंबर्स के साथ यात्रा कर रहे थे. पर नवंबर 7 ,1872 की  Mary Celeste की यात्रा न्यू यॉर्क हारबर से जिनेवा (Italy) के लिए निकली बेंजामिन के परिवार और उनके क्रू के लिए दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुई. इस जहाज से  1700 barrel industrial alcohol और अतिरिक्त मात्रा में खाना और पीने का पानी ले जाया जा रहा था जिसकी कीमत 35000 डॉलर थी और उसके बाद वो दिन आया जब दिसंबर 4 , 1872 को एक दूसरे जहाज ने Mary Celeste को eastern Atlantic में तैरता पाया जो बिना किसी इंसान के बिना अपने आप ही अकेले तैर रहा था. जहाज़ को इस हालत में देख वो लोग भौचक्के रह गए और Mary Celeste में ढूंढ़ने के बाद भी एक आदमी भी नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: OMG! तीन शेरों पर भारी पड़ा मगरमच्छ, ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब
 
गायब होने के पीछे की theory-

अब सवाल यह है की क्यों शिप के क्रू मेंबर्स ने इस जहाज को छोड़ दिया क्योंकि जहाज भी बिलकुल सही था और न ही मौसम में कोई खराबी थी , सभी क्रू मेंबर्स ईमानदार भी थे और ६ महीने का पर्याप्त खाना और पानी भी था. किसी तरह की कोई पायरेट अटैक भी नहीं हुआ फिर कैसे अचानक कप्तान का परिवार और क्रू मेंबर्स गायब हो गए क्योंकि सभी क्रू मेंबर्स का सामान वैसे का वैसा ही था और न ही लूटपाट के कोई निशान थे तो आखिर इस जहाज के क्रू मेंबर गए तो गए कहा. आज भी इस जहाज में छुपे राज को कोई सुलझा नहीं पाया है और शायद ही कोई सुलझा पाएगा.

यह भी पढ़ें: Viral Video: कुत्ते को बचाने के लिए नदी में कूदा युवक, देखें कितना खतरनाक था रेस्क्यू मिशन

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.