डीएनए हिंदी: ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब देखी व पसंद की जाती हैं. लोगों को उसमें छिपी चीजें और उनका मतलब जानने में काफी दिलचस्पी होती है. लोग ऑप्टिकल इल्यूशन, पजल या कुछ ट्रिकी सवाल देकर यह पता करने की कोशिश करते हैं कि हम कितनी जल्दी उसका जवाब दे पाते हैं. इन पजल से ना सिर्फ एक तरह का मानसिक व्यायाम होता है बल्कि इससे यह भी पता चलता है कि हम किसी काम को कितना केंद्रित होकर करते हैं. हम भी अक्सर आपके लिए इस तरह की तस्वीरें लेकर आते हैं.
इसी कड़ी में आज जो तस्वीर हम आपके लिए लेकर आएं हैं, उसमें एक भालू छिपा हुआ है. बस इसी भालू को आपको ढूंढकर बाहर निकालना है. तस्वीर किसी मैदान की है जिसमें कई याक नजर आ रहे हैं, इन्हीं याक के बीच एक भालू भी छुपकर खड़ा है मगर मजाल है जो पहली नजर में कोई उसे ढूंढकर निकाल दे. भालू को खोजने में अच्छे-अच्छे लोगों के दिमाग की कसरत हो गई है. अगर आप भी खुद जीनियस समझते हैं तो भालू को खोजकर दिखाइए.
यहां देखें तस्वीर-
बता दें कि भालू को ढूंढना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको अपने दिमाग पर काफी जोर डालना पड़ सकता है तभी आप सही जवाब के करीब पहुंच पाएंगे.
ये भी पढ़ें- डिलीवरी के दौरान महिलाओं को ना हो दर्द, लाफिंग गैस सुंघा रहे डॉक्टर्स
वहीं, अगर खूब कोशिशों के बावजूद भी आप तस्वीर में छिपे भालू को खोज नहीं पाए हैं तो कोई बात नहीं. इसका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा. दरअसल, भालू और याक का रंग एक जैसा है इसलिए उसे खोजना काफी मुश्किल है. नीचे दी गई फोटो में आप देख सकते हैं कि भालू एक बड़े याक के ठीक पीछे ही है.
यहां देखें जवाब-
ये भी पढ़ें- Rajasthan: घोड़ी नहीं चढ़ेगा दूल्हा और शादी में डीजे पर भी होगा बैन, गांव में क्यों बने ऐसे नियम ?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.