Optical Illusion: खुद को समझते हैं जीनियस? 10 सेकंड में घोड़ा ढूंढकर तो दिखाइए

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 21, 2022, 12:59 PM IST

अगर आपने तस्वीर में छिपे घोड़े को खोज लिया है तो यकीनन आपकी आंखें और दिमाग चीजों को बहुत जल्दी पकड़ लेते हैं.

डीएनए हिंदी: इंटरनेट पर कई तरह की ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन्हें काफी पसंद किया जाता है क्योंकि ये दिमाग को चैलेंज करती हैं और एक कदम आगे बढ़कर सोचने और फोकस करने पर मजबूर करती हैं. कुछ तस्वीरों में आपकी आंखों की एक्सरसाइज भी हो जाती है. हम भी अक्सर आपके लिए इस तरह की तस्वीरें लेकर आते हैं जिनसे पता चलता है कि आप किसी काम को कितना केंद्रित होकर करते हैं. इसी कड़ी में आज जो तस्वीर हम आपके लिए लेकर आएं हैं, उसमें छिपे रहस्य को खोजना आपके लिए खूब मुश्किल होने वाला है.

दरअसल, तस्वीर में नजर के सामने ही कहीं घोड़ा खड़ा है मगर मजाल है कोई खोजकर दिखा दे. अगर आप भी खुद को जीनियस और तेज दिमाग वाला समझते हैं तो एक कोशिश कर लीजिए. हालांकि, आपको बता दें कि इसके लिए आपके पास केवल 10 सेकंड का ही समय है. यानी 10 सेकंड के अंदर-अंदर आपको तस्वीर में छिपे घोडे़ को ढूंढकर निकालना है. 

ये भी पढ़ें- शादी के 10 महीने बाद हुआ खुलासा आदमी नहीं औरत था पति, डेटिंग ऐप पर हुई थी मुलाकात

यहां देखें तस्वीर- 


अगर आपने तस्वीर में छिपे घोड़े को खोज लिया है तो यकीनन आपकी आंखें और दिमाग चीजों को बहुत जल्दी पकड़ लेते हैं. वहीं, अगर लाख कोशिशों के बावजूद आप उसे ढूंढ नहीं पाए हैं तो कोई बात नहीं, इसका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा. चलिए हम आपको एक हिंट देते हैं. घोड़े का कलर व्हाइट है और वह आंखों के ठीक सामने ही है. अगर आपको अभी भी घोड़ा नजर नहीं आया तो चलिए हम आपको नीचे दी जाने वाली तस्वीर में सर्कल करके दिखाते हैं.

यह भी पढ़ें: Fact Check: फर्जी है 'मजा नहीं आ रहा' वाला इस्तीफा, जानें किसकी वजह से हुआ वायरल

यहां देखें जवाब-

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.