सच्ची मोहब्बत के पाकिस्तानी महिला ने कर डाले तीन निकाह और दो तलाक, सोशल मीडिया हैरान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 25, 2023, 11:18 AM IST

Pakistani girl did three marriages

Viral News: महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी के संघर्ष की कहानी शेयर की है. उसने बताया है कि एक दोस्त ने उसका मुश्किल समय में सबसे ज्यादा साथ दिया.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की एक महिला अपने दो से ज्यादा निकाहों को लेकर चर्चा में है. उसे अपनी सच्ची मोहब्बत को पाने के लिए तीन शादी करनी पड़ी. महिला ने पहली शादी के तुरंत बाद ही अपने पति से तलाक ले लिया. इसके बाद दूसरी शादी की लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला. ऐसे में महिला का फिर से तलाक हो गया. इसके बाद महिला को मुश्किल से उसकी सच्ची मोहब्बत मिली. महिला ने उससे शादी की और अब पिछले चार साल से उसके साथ रह रही है.  

पाकिस्तानी महिला ने अपने संघर्ष की यह पूरी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसके बाद महिला की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. महिला का नाम रामशा है. उसने अपनी यह कहानी 'कनवरसेशन विद कंवल' नाम के एक फेसबुक पेज पर शेयर की है. रामशा ने बताया है कि उसका पहला निकाह 22 साल में हुआ था लेकिन तुरंत ही उसका तलाक हो गया था.

सुहागरात मनाने के बाद गायब हुआ दूल्हा, दुल्हन से लेकर पुलिस तक परेशान

शादी के तुरंत बाद तलाक

रामशा ने बताया कि पहली शादी के तलाक के बाद उसने दूसरी शादी की और फिर वह अमेरिका चली गई थी. उसने बताया कि उसकी यह शादी भी ज्यादा नहीं टिकी और वह काफी परेशान हो गई थी. इस दौरान उसने अपने दूसरे शौहर को भी तलाक दे दिया. इस दौरान उसकी मदद उसकी एक दोस्त ने की. लड़की ने बताया कि  वह अगर वापस अपने घर पाकिस्तान जाती तो उसे अपने परिजन से ताने सुनने को मिलते. इसलिए वह अमेरिका में ही रहने लगी और चार साल तक सिंगल ही रही. 

अमरिका में तलाक के बाद नहीं गई घर

रमाशा ने बताया कि वह अमेरिका में घूम रही थी. इस दौरान उनके दोस्तों ने काफी साथ दिया था.  जब साल भर बाद रामशा वापस पाकिस्तान लौटीं तो उनका काफी स्वागत सत्कार हुआ था. इस दौरान उनके परिजन काफी खुश थे. लौटने के एक साल बाद रामशा ने जिंदगी ने फिर एक खूबसूरत मोड़ लिया.

Noida में पान के खोखे के लिए लगाई थी सवा 3 लाख रुपये की बोली, पैसे मांग लिए तो हटने लगे पीछे

वापस लौटकर की तीसरी शादी

रामशा ने पाकिस्तान में ही एक नए शख्स से शादी की. रामशा के मुताबिक उन्होंने मिलने के कुछ हफ्ते बाद ही उनसे शादी की थी. अपनी शादी में रामशा खुद ही गाड़ी चलाकर गईं थी. रामशा की यह कहानी सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रही है और लोग उनके संघर्ष करने की शक्ति और हिम्मत के लिए उनकी जमकर तारीफ कर रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news Pakistan Girl