बाइक पर लड़की ने किया था तमंचे पर डिस्को, Viral Video देखकर पुलिस ने दबोचा तो बोली 'मेरा बर्थडे था'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 24, 2023, 04:25 PM IST

Bihar Pistol Girl Viral Video

Bihar Pistol Girl Video: बिहार की राजधानी पटना में गंगा किनारे मरीन ड्राइव पर पिस्टल लहराती युवती का वीडियो 19 अगस्त को वायरल हुआ था. इसके आधार पर लड़की को तलाश करके गिरफ्तार किया गया है. 

डीएनए हिंदी: Bihar Viral Video- बिहार में बाइक पर दोस्त के पीछे खड़े होकर दोनों हाथों में पिस्टल लहराते हुए डांस करने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटना में गंगा किनारे मरीन ड्राइव पर बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवती की तलाश की और उसे बुधवार (23 अगस्त) को गिरफ्तार कर लिया है. बाइक चला रहा युवती का दोस्त फरार हो गया है, जिसकी तलाश चल रही है. युवती ने गिरफ्तार होने के बाद अपनी गलती मानी, लेकिन साथ ही पुलिस से यह भी कहा कि उस दिन अपने बर्थडे को यादगार बनाने के लिए उसने ऐसा स्टंट किया था.

यह दिख रहा था वायरल वीडियो में

पटना के मरीन ड्राइव पर यह घटना शनिवार (19 अगस्त) की रात को हुई थी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक युवक मरीन ड्राइव पर तेज गति से बाइक चलाता दिख रहा है. युवक के पीछे बाइक पर एक युवती खड़ी हुई है, जो जींस शॉर्ट्स पहने हुए है. युवती ने दोनों हाथों में पिस्टल लेकर उन्हें ऊंचा उठाया हुआ है और तमंचे पर डिस्को वाले अंदाज में लहरा रही है. इस स्टंटबाजी का वीडियो देखने के बाद बहुत सारे लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. पुलिस ने तभी कहा था कि युवती के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

युवती की पहचान होने पर किया गिरफ्तार

पटना के SP सेंट्रल ने बताया कि मरीन ड्राइव पर युवक-युवती का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवती बाइक पर पिस्टल लहरा रही थी. युवती की पहचान होने पर उसे सिपारा से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने बताया है कि वीडियो बनाने वाले दिन उसका बर्थडे था और वह अपने दोस्त के साथ बर्थडे सेलीब्रेट कर रही थी. इस दौरान उसके दोस्त ने ही उसे पिस्टल दी थी. उसने पिस्टल के साथ स्टंटबाजी करने का गुनाह कबूल कर लिया है. उसने अपने दोस्त का नाम विशाल बताया है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है.

पिस्टल के असली-नकली होने की नहीं युवती को जानकारी

पुलिस ने बताया कि वीडियो में जिन पिस्टलों का इस्तेमाल किया गया है, वे उस युवती की नहीं थी. उन्हें वीडियो बनाने के लिए उसका दोस्त ही लेकर आया था. युवती को नहीं पता है कि वे पिस्टल असली थी या नकली. इसकी जानकारी उसके दोस्त की गिरफ्तारी के बाद ही मिलेगी.

पुलिस की तरफ से जारी वीडियो में लड़की बोली- आप ना करें ये गलती

पटना पुलिस के SP सेंट्रल ने युवती को गिरफ्तार करने के बाद उसका एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में युवती ने कहा है कि मैंने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो बनाकर अपलोड किया था. मेरा जन्मदिन था. दोस्त ने बंदूक निकाली तो मैंने वीडियो बना लिया, जो मेरी गलती थी. इसके बाद उसने लोगों से अपील की है कि आप ऐसी गलती कभी ना करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.