4 करोड़ रुपये में बिक रहा है यह पिज्जा, जानिए क्यों इतनी ज्यादा है इसकी कीमत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 07, 2023, 01:16 PM IST

Representative Image

Viral News: नीलामी के जरिए एक पिज्जा को 4 करोड़ रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. इसकी कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.

डीएनए हिंदी: पिज्जा आज के वक्त में सभी को पसंद होता है और पिज्जा पार्टी आए दिन लोग करते हैं. आज कल 100 रुपये से सस्ता और 400 रुपये में एक नॉर्मल बेहतरीन पिज्जा खाने को मिल जाता है लेकिन क्या आपने सोचा है कि किसी पिज्जा की कीमत 4 करोड़ रुपये के करीब हो सकती है. इंटरनेट पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस पिज्जा स्लाइस की कीमत 4 करोड़ रुपये हैं लेकिन ऐसा क्यों है चलिए बताते हैं. 

दरअसल, यह पिज्जा स्लाइस एक नीलामी के जरिए बेचा जा रहा है. हम पहले भी देख चुके हैं कि नीलामी के नाम पर लोगों को सस्ती से सस्ती चीजें महंगी बेची जाती है लेकिन इस बार इस पिज्जा स्लाइस की कीमत 4 करोड़ रुपये रखकर हद ही कर दी गई है. बता दें कि हाल ही में पॉपुलर हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर की उगली हुई च्विंगम नीलामी हुई थी. इसे 33 लाख रुपये में बेचा गया था.

यह भी पढ़ें- बीयर ले जा रहा ट्रक पलटा तो लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले, लूटने के लिए मची भगदड़

रैपर ने की पिज्जा नीलामी की घोषणा

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के एक रैपर लिल याची इस खाए हुए पिज्जा के स्लाइस को 5 लाख डॉलर यानी करीब 4 करोड़ रुपये में बेच रहे हैं. रैपर याची का दावा है कि इसे हिप-हॉप आइकन ऑब्रे ड्रेक ग्राहम ने खाया था, जिसे उनके फैन्स ड्रेक के नाम से जानते हैं. याची ने अपनी इंस्टा स्टोरी में खाए हुए पिज्जा स्लाइस की फोटो पोस्ट की, जिसमें लिखा कि ड्रेक के खाए इस स्लाइस को 5 लाख डॉलर में बेचना है.

यह भी पढ़ें- गजब की हेराफेरी! शख्स ने तीन लड़कियों को एक साथ बनाया गर्लफ्रेंड, लाखों रुपये की लूट के बाद हुआ बड़ा खुलासा

ड्रेक को भी कर दिया ट्रोल

गौरतलब है कि अमेरिकी रैपर याची, हिप हॉप स्टार ड्रेक के करीबी हैं और लंबे समय से उनके साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने इस पिज्जा की नीलामी की घोषणा जैसे ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की तैसे ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. इतना ही नहीं लोगों ने तो इस मामले में ड्रेक को भी निशाने पर ले लिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.