Tiger Viral Video: टाइगर रिजर्व में कूड़े वाली पॉलिथीन सूंघता दिखा बाघ, वन अधिकारी ने की अपील- थोड़े जिम्मेदार बनिए

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 12, 2023, 09:18 AM IST

Tiger Viral Video

Viral Video: वायरल वीडियो में एक बाघ प्लास्टिक बैग सूंघता दिख रहा है जिसको लेकर लोगों ने नाराजगी भरे रिएक्शंस नहीं दिए हैं.

डीएनए हिंदी: आज के वक्त में प्लास्टिक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है जबकि प्लास्टिक सबसे ज्यादा नुकसानदायक मानी जाती है. इसे नष्ट करना सबसे मुश्किल काम होता है. प्लास्टिक की मौजूदगी इंसानों के बीच नहीं बल्कि जंगलों में भी बढ़ गई है क्योंकि घूमने जाने वाले लोग लापरवाही करते हैं और प्लास्टिक का कूड़ा भी इधर उधर फेंक देते हैं जिसके चलते वह अबोध जानवरों के पास पहुंच जाता है. ऐसा ही एक वीडिय टाइगर रिजर्व से सामने आया है जहां एक बाघ प्लास्टिक का बैग सूंघता दिख रहा है. इसे शेयर करते हुए भारतीय वन सेवा के अधिकारी ने नाराजगी जताई है. 

दरअसल, ट्विटर पर भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, "टाइगर रिजर्व को बख्श दो. प्लास्टिक हमारे कुल भौगोलिक क्षेत्र के 2.25% से कम को कवर करने वाले सबसे कम अपेक्षित क्षेत्रों में शीर्ष शिकारियों की खाद्य श्रृंखला में प्रवेश कर रहा है. ऐसा न हो हमें उसके लिए सावधान रहना होगा."

यह भी पढ़ें- YouTube पर अपने टैलेंट से लाखों कमा रही हैं 'देहाती मैडम', जानिए कैसे हुई मशहूर

यह भी पढ़ें-8 सालों से पति के पास नहीं सोई ये महिला, वजह जानकर पकड़ लेंगे सिर

वन सेवा अधिकारी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों ने भी रिएक्शंस दिए हैं और कहा है कि प्लास्टिक बैग का जंगल के शीर्ष जानवरों तक पहुंचना बेहद खतरनाक स्थिति उत्पन्न कर सकता है. इसके साथ ही लोगों ने प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल को सर्वाधिक खतरनाक बताया है और कहा है कि वन विभाग को अधिक सावधान रहना होगा. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह बन करने की मांग भी की है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Tiger viral video Social Media IFS Officer