डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पिछले दिनों फ्रांस की यात्रा पर थे. इस दौरान उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) से मुलाकात भी की थी. दोनों के बीच कई अहम समझौते हुए, जिसमें फ्रांस में यूपीआई ट्रांजेक्शन को चालू करने से लेकर रक्षा सौदे शामिल हैं. पीएम मोदी को फ्रांस में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान यानी लीजन ऑफ ऑनर भी दिया गया था, जो कि पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री को मिला है. मैक्रों ने पीएम के लिए अपने अधिकारिक आवास पर डिनर आयोजित किया था. इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पीएम के साथ मैक्रों भी दिख रहे हैं और जय हो सॉन्ग बज रहा है, गाना खत्म होने के बाद एक बार फिर मैक्रों सिंगर्स से यही गाना गाने को कहते हैं.
दरअसल, मीडिया एजेंसी ANI ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पीएम मोदी के साथ इमैनुअल मैक्रों दिख रहे हैं. यह वीडियो मैक्रों द्वारा आयोजित समारोह का है, जहां पीएम मोदी के सम्मान में दो म्यजिशियंस और सिंगर्स मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान का 'जय हो' सॉन्ग गाते दिख रहे हैं. वहीं जब सॉन्ग खत्म होता है तो राष्ट्रपति मैक्रों एक बार फिर सिंगर्स को यह गाना दोहराने को कहते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या बाढ़ में बह गई आपकी कार-बाइक, ऐसे कर पाएंगे इंश्योरेंस क्लेम
अहम थी पीएम की फ्रांस यात्रा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत में बृहस्पतिवार को अपनी फ्रांसीसी समकक्ष एलिजाबेथ बोर्न और सीनेट अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर के साथ 'सार्थक' बैठकें की थी. इस दौरान उन्होंने यूरोपीय देश के साथ भारत की दीर्घकालिक और समय पर खरी उतरी रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने पर चर्चा की थी.
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग पर इतने प्रतिशत टैक्स को मंजूरी, GST काउंसिल ने लिया फैसला
फ्रांस में हुए कई अहम समझौते
इसके बाद पीएम मोदी और मैक्रों ने भी अहम बैठक की थी. दोनों देशों के बीच कई मुद्दों को लेकर अहम चर्चा हुई है. विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दोनों ने आर्थिक और व्यापार, ऊर्जा, पर्यावरण, शिक्षा, रेलवे, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और लोगों से लोगों के संपर्क जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की है. इसके बाद पीएम मोदी यूएई के दौरे पर भी गए थे.
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.