बोमन-बेली से मिलेंगे PM Modi, इस दंपती का है ऑस्कर विनर The Elephant Whisperers से खास नाता

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 06, 2023, 10:16 PM IST

The Elephant Whisperers

The Elephant Whisperers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह के अंत में तमिलनाडु में ऑस्कर विनिंग डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स के स्टार बोमन और बेली से मुलाकात करेंगे.

डीएनए हिंदी: Mudumalai Tiger Reserve- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर्नाटक दौरे पर द एलिफेंट व्हिस्परर्स के स्टार बोमन और बेली से मुलाकात करेंगे. डॉक्यूमेंट्री के बाद इनकी जिंदगी रातोंरात बदल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह दक्षिण भारत के तीन राज्यों के दौरे पर जाएंगे. यह दौरा राजनीतिक नहीं है. वह 9 अप्रैल को तमिलनाडु के नीलगिरि में मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा करने वाले हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस रैली के मद्देनजर नीलगिरी जिले में मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (MTR) में और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी MTR में थेप्पाकडू हाथी शिविर का दौरा करेंगे. द एलीफेंट व्हिस्परर्स के स्टार कपल बोम्मन और बेली के साथ पीएम नरेंद्र मोदी बातचीत करेंगे. इसके अलावा वे कर्नाटक के मैसुरु में बांदीपुर टाइगर रिजर्व का भी दौरा करेंगे.

पीएम मोदी के दौरे से खुश हैं लोग

कर्नाटक में मैसूरु के लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी के उतरने के लिए सिंगारा में एक हेलीपैड तैयार किया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा है कि कई जगहों पर बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं. कई जगहों पर अप्रत्याशित काम हो रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई से मैसूर जाते वक्त हाथियों के शिविर का दौरा करेंगे. वह 8 से 9 अप्रैल के बीच चेन्नई इंटरनेशल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के लिए चेन्नई में रहेंगे. पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के में तेलंगाना और कर्नाटक भी पहुंचेंगे.

क्या है द एलिफेंट व्हिसपर्स

द एलिफेंट व्हिसपर्स फिल्म एक डॉक्यूमेंट्री है, जो 8 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई थी. यह डॉक्यूमेंट्री में दक्षिण भारत के एक अनाथ हाथी और उसको बचाने वाले कपल की सच्ची कहानी है. इसमें बोम्मन और बेली नाम के कपल के जरिए उन लोगों की कहानी दिखाई गई थी, जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी हाथियों के साथ काम करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दंपति से मुलाकात करने वाले हैं. इस डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) से नवाजा गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

the elephant whisperers Narendra Modi Who is Bomman and Bellie Bomman and Bellie PM Modi The Elephant Whisperers PM Modi