OMG! 30 साल से बैठी नहीं यह महिला, इस बीमारी के चलते हुई मजबूर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 16, 2022, 12:12 PM IST

क्लिच को यह चिंता है कि कहीं उनकी हालत और खराब हो गई तो वह कैसे रह पाएंगी. वह एक आम जिंदगी जीने का ख्वाब देखती हैं.

डीएनए हिंदी: हम सुबह उठते हैं, चलते हैं घूमते हैं, अपनी मर्जी से इधर-उधर जाते हैं, उठते हैं बैठते हैं यह सब हमारे लिए बेहद ही नॉर्मल बात है लेकिन एक महिला ऐसी है जिसके लिए यह इतना आसान नहीं है. वह पिछले तीस साल से खड़ी है. पोलेंड की रहने वाली जोआना क्लिच आखिरी बार 2 साल की उम्र में बैठी थीं. उसके बाद से वह कभी दोबारा नहीं बैठ पाईं. दरअसल क्लिच को बचपन से ही Spina Muscular Atrophy की बीमारी है. उनके कुल्हे और रीढ़ की हड्डी उनका वजन नहीं संभाल पाती. इस वजह से वह खड़ी नहीं हो पातीं. 21 साल की उम्र तक वह फिर भी खुद को संभाल लेती थीं लेकिन बढ़ती उम्र के साथ खुद को संभालना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है.

आम जिंदगी चाहती हैं क्लिच

क्लिच को यह चिंता है कि कहीं उनकी हालत और खराब हो गई तो वह कैसे रह पाएंगी. वह एक आम जिंदगी जीने का ख्वाब देखती हैं इसलिए GoFundMe के जरिए अपने इलाज के लिए पैसे जुटाने की कोशिश कर रही हैं. फिलहाल क्लिच एक वर्टिकल व्हीलचेयर, पेन किलर्स और रेस्पिरेटर के सहारे जीती हैं.

यह भी पढ़ें: OMG! 36 साल तक पुरुष बनकर रही यह महिला, इस मजबूरी में बदलना पड़ा था रूप

क्लिच का वजन थोड़ा भी बढ़ जाए तो उनके लिए मुसीबत बन जाता है. उनके पैर भार नहीं उठा पाते और वर्टिकल मशीन पर चलना भी मुश्किल हो जाता है. वह जिंदगीभर बेड पर लेटे रहना नहीं चाहतीं इसलिए अपने इलाज के लिए फंड जुटाने की कोशिश कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Porn Stars रिटायरमेंट के बाद क्या करती हैं ? कैसी होती है जिंदगी ?

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news Viral News in Hindi viral content