डीएनए हिंदी: होली हो या दिवाली हो, पूरी दुनिया को छुट्टी मिल जाती है लेकिन इस दिन पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं मिलती, बल्कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए उनकी ड्यूटी और बढ़ा दी जाती है. पुलिसकर्मी छुट्टी के लिए तरसते रह जाते हैं. फर्रुखाबाद जिले में तैनात एक इंस्पेक्टर ने छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिसकर्मी ने अपने लीव एप्लीकेशन में लिखा है कि उसकी पत्नी 22 साल से मायके में होली नहीं खेली है. अब वह साथ मायके जाने की जिद पर अड़ गई है. 10 दिन की छुट्टी दे दी जाए. इंस्पेक्टर ने ऐसी मार्मिक गुहार लगाई कि जिले के एसपी ने 5 दिनों की छुट्टी पर मुहर लगा दी.
इसे भी पढ़ें- सौतेले पिता से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर किया फर्स्ट किस वीडियो, लोगों ने कही 'गंदी बात'
पढ़ें पुलिसकर्मी का लेटर
इंस्पेक्टर एसपी कार्यालय के रिट सेल में तैनात है. इंस्पेक्टर का नाम अशोक कुमार है. उन्होंने 3 मार्च को एसपी को एक आवेदन दिया कि 22 साल से उनकी पत्नी होली पर मायके नहीं गई है. वह जिद कर रही है. मुझे साथ ले जाना चाहती है. वह लगातार प्रेशर दे रही है, इसलिए छुट्टी दी जाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.