I Hate You...टेक्सास में भारतीय महिलाओं पर नस्लीय हमला, गाली-गलौज और मारपीट का वीडियो वायरल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 26, 2022, 12:00 PM IST

वीडियो में आरोपी महिला गाली देते हुए कहती है, 'मैं जहां भी जाऊं वहां तुम भारतीय दिख जाते हो, अगर इंडिया में लाइफ इतनी ही अच्छी है तो तुम यहां क्यों आए हो.'

डीएनए हिंदी: अमेरिका से एक बार फिर नस्लीय भेदभाव की घटना सामने आई है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक अमेरिकन-मेक्सिकन महिला को टेक्सास की सड़कों पर घूम रही भारतीय मूल की महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हुए देखा जा रहा है. इतना ही नहीं, आरोपी महिला भारतीय महिलाओं के साथ मारपीट करते और गन दिखाकर उन्हें शूट करने की धमकी देते हुए भी नजर आ रही है.

जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर रात टेक्सास के डेल्लास की पार्किंग की है. यहां 4 भारतीय मूल की महिलाएं होटल से खाना खाने के बाद पार्किंग की ओर जा रही थीं. तभी वहां अमेरिकन-मेक्सिकन मूल की महिला आई और भारतीय महिलाओं पर भद्दी टिप्पणी करने लगी. आरोपी महिला ने गाली देते हुए, 'आई हेट यू इंडियंस, गो बैक' के नारे भी लगाए. महिला लगातार भारतीय महिलाओं को भारत वापस चले जाने की बात कह रही थी. वीडियो में वह गाली देते हुए कहती है, 'मैं जहां भी जाऊं वहां तुम भारतीय दिख जाते हो, अगर इंडिया में लाइफ इतनी ही अच्छी है तो तुम यहां क्यों आए हो.'

यह भी पढ़ें- पति को 'Husband' कहने पर छिड़ा विवाद, आखिर क्या होता है इस शब्द का मतलब?

महिला आगे कहती है, 'तुम्हें बेहतर जिंदगी चाहिए थी इसलिए तुम यहां आ गए लेकिन तुम जैसे लोगों की वजह से ये देश बर्बाद हो रहा है. तुम भारत वापस चले जाओ, इस देश को तुम्हारी जरूरत नहीं है.'

इधर, जब भारतीय महिलाओं ने उसकी टिप्पणियों का जबाव दिया तो आरोपी ने गुस्से में आकर हाथापाई करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, उसने भारतीय महिलाओं को गन दिखाकर जान से मार देने की धमकी भी दी. 

यह भी पढ़ें- दर्जनों मगरमच्छों से भरी नदी में फंसा था बच्चा, मौत के मुंह से यूं खींच लाई रेस्क्यू टीम, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला Video

पुलिस ने जारी किया बयान-

 

 

मामले को लेकर अमेरिकी पुलिस ने बयान जारी कर बताया, आरोपी मेक्सिकन-अमेरिकन महिला की पहचान टेक्सास के प्लानो शहर की रहने वाली एस्मेराल्डा अप्टन के रूप में हुई है. वीडियो वायरल होने के बाद टेक्सास के प्लानो शहर की पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. एस्मेराल्डा के खिलाफ नस्लीय हमला और आतंकी हमले की धमकी देने की धाराओं के साथ-साथ 10 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है.

घटना को लेकर एशियन मूल की अमेरिकी नेता रीमा रसूल ने भी ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा, 'यह एक डरा देने वाला एक्सपीरियंस था. उस महिला के पास गन भी थी. उस महिला को उनके इंग्लिश बोलने के लहजे से परेशानी थी. उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए.'


 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Racism Indian Americans viral news Viral video world news texas latest news