'झूठ बोले कौवा काटे' बनाम 'कौवा मोती खाएगा', BJP के ट्वीट पर Raghav Chadha का पलटवार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 26, 2023, 05:51 PM IST

Raghav Chadha Crow Attack Photos

Raghav Chadha Crow Attack: संसद भवन परिसर में मानसून सत्र के दौरान आप सांसद राघव चड्ढा पर अचानक कौवे ने हमला कर दिया. इस घटना के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

डीएनए हिंदी: Parliament Latest News- संसद भवन के अंदर मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार और विपक्षी दलों के बीच घमासान छिड़ा है. हंगामे के कारण बार-बार कार्यवाही स्थगित हो रही है. इसके चलते सांसदों का संसद भवन के अंदर-बाहर आवागमन जमकर हो रहा है. इसी दौरान AAP सांसद राघव चड्ढा एक कौवे के हमले का शिकार हो गए हैं, जिसने संसद भवन से बाहर निकलते समय सीधे उनके सिर पर अटैक कर दिया. इस घटना के फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गए हैं, जिसमें राघव चड्ढा कौवे से बचने की कोशिश कर रहे हैं. हर कोई इन फोटो को देखकर अपने-अपने अंदाज में कमेंट कर रहा है. ऐसे में दिल्ली भाजपा ने भी इन फोटो को शेयर कर राघव चड्ढा की खिंचाई करने की कोशिश की, लेकिन चड्ढा ने भी उन्हें उसी अंदाज में पलटवार के जरिये हाजिरजवाब कर दिया है.

पहले जान लेते हैं वायरल फोटो में क्या है

सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हो रहे हैं. इन फोटो में राघव चड्ढा संसद भवन बिल्डिंग से बाहर निकलते समय फोन पर बात करते दिख रहे हैं. चड्ढा के फोन पर बात करने के दौरान एक कौवे ने अचानक उनके सिर पर हमला कर दिया. यह घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. राघव चड्ढा ने तत्काल कौवे से बचने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसने आप सांसद के सिर में अपनी चोंच मार ही दी. इसी दौरान किसी ने पूरी घटना के फोटो क्लिक कर लिए, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गए हैं.

भाजपा की दिल्ली यूनिट ने भी शेयर किए हैं फोटो

राघव चड्ढा पर कौवे के हमले के फोटो भाजपा की दिल्ली यूनिट ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. भाजपा ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में एक पुराने मशहूर फिल्मी गाने की लाइनें भी लिखीं. कैप्शन में लिखा, 'झूठ बोले कौवा काटे'. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया, 'आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा'. दिल्ली भाजपा के ट्विटर हैंडल पर शेयर यह फोटो जमकर वायरल हुआ है. बुधवार को दोपहर 12.24 बजे शेयर किए गए इस फोटो को कुछ ही घंटों में 7.2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही 14 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. 

AAP सांसद ने दिखाई हाजिरजवाबी, कहावत से ही दिया जवाब

दिल्ली भाजपा का यह ट्वीट सामने आने के थोड़ी देर बाद AAP सांसद राघव चड्ढा ने भी इस पर पलटवार किया. उन्होंने भाजपा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बेहद हाजिरजवाबी वाला उत्तर उस पर लिखा. उन्होंने एक कहावत के जरिये ही जवाब देते हुए लिखा, ‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना तुनका और कौवा मोती खाएगा’. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया.' चड्ढा की इस हाजिरजवाबी को भी ट्विटर यूजर्स ने बेहद पसंद किया है. महज एक-डेढ़ घंटे में ही चड्ढा के ट्वीट को 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे, जबकि 7.8 हजार से ज्यादा लोग उसे लाइक कर चुके थे. इस ट्वीट को 1,300 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट के जरिये शेयर भी किया था.

फोटो को बहुत सारे अन्य लोगों ने भी किया है शेयर

राघव चड्ढा का यह फोटो सैकड़ों अन्य लोगों ने भी अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. किसी ने इसे लेकर चिंता जताई है तो किसी ने इसे राघव चड्ढा के लिए गलत संकेत बताया है. कुछ लोगों ने कौवे के चोंच मारने में एक्ट्रेस परिणिती चोपड़ा को भी शामिल कर लिया है, जिनके साथ ही राघव चड्ढा की हाल ही में सगाई हुई है. लोगों ने कौवे को परिणिती का फैन बताया है, जो चड्ढा से बदला लेने आया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

raghav chadha AAP Raghav Chadha monsoon session BJP vs AAP