डीएनए हिंदी: Delhi News- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को 'बेघर' हो गए हैं. उन्होंने सांसद के तौर पर दिल्ली के लुटियंस जोन में मिले 12, तुगलक लेन बंगले से सामान हटाना शुरू कर दिया है. उनका सामान ट्रक में भरकर उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आवास 10, जनपथ भेजा गया है. हालांकि उनके पास इस बंगले से सामान हटाने के लिए अभी एक सप्ताह से ज्यादा समय बाकी है, जबकि इससे पहले उनके सूरत कोर्ट से मिली सजा को दी गई चुनौती का भी फैसला आना है. इसके बावजूद राहुल गांधी ने शुक्रवार को बंगले से सामान बाहर निकाल दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
संसद सदस्यता छिनने के कारण छोड़ना पड़ रहा बंगला
राहुल को सांसद होने के नाते लुटियंस जोन में 12, तुगलक लेन बंगला सरकार की तरफ से आवंटित था. राहुल को 'मोदी सरनेम' मामले में 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा दी थी. इसके बाद 24 मार्च को उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी यानी वे केरल की वायनाड सीट से सांसद नहीं रहे थे. इस कारण 27 मार्च को लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने उन्हें घर खाली करने का नोटिस दिया था.
22 अप्रैल तक खाली करना है घर
राहुल ने लोकसभा सेक्रेटरी को पत्र लिखकर कहा था कि इस घर (12, तुगलक लेन) को लेकर मेरे पास काफी अच्छी यादें हैं. पिछले चार कार्यकालों में लोकसभा के एक निर्वाचित सांसद के रूप में यहां (सरकारी आवास) बिताए गए समय की सुखद यादों के लिए जनादेश का अहसानमंद हूं. आपके घर खाली करने के आदेश का मैं पालन करूंगा. इसके बाद उन्हें लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने घर खाली करने के लिए 22 अप्रैल तक का वक्त दिया था.
सोनिया गांधी के आवास में ही रहेंगे राहुल!
कांग्रेस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि 12, तुगलक लेन बंगला खाली करने के बाद राहुल गांधी कहां रहेंगे? माना जा रहा है कि वे कुछ दिन अपनी मां सोनिया गांधी के साथ 10, जनपथ बंगले में रह सकते हैं. शुक्रवार को उनका सामान भी तुगलक लेन से 10, जनपथ ही भेजा गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.