Ayodhya Viral News: सोशल मीडिया पर पोस्ट किया अयोध्या में 55 रुपये की चाय का बिल, लोग बोले- ठेले पर पी लेता भाई

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Jan 26, 2024, 06:13 PM IST

Trending News: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से रोजाना लाखों लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में वहां चीजों के दाम महंगे होने की शिकायत बहुत लोग कर चुके हैं.

डीएनए हिंदी: Viral News in Hindi- अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. करीब 550 साल बाद दोबारा मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हुए रामलला का दर्शन करने हर कोई अयोध्या पहुंचने की कोशिश में है. 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां रोजाना लाखों लोग पहुंच रहे हैं. जमकर उमड़ रही भीड़ के बीच में से कुछ श्रद्धालु अयोध्या में महंगई बढ़ने की शिकायत भी कर रहे हैं. ऐसे ही एक श्रद्धालु ने एक रेस्टोरेंट में चाय-नाश्ते करने के बाद मिले बिल की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें 55 रुपये की चाय और 65 रुपये एक ब्रेड टोस्ट के लिए वसूले गए हैं. यह बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जहां एकतरफ लोग महंगाई को कोस रहे हैं, तो वहीं बहुत सारे लोगों ने उल्टे बिल शेयर करने वाले की ही खिंचाई कर दी है. ये लोग पूछ रहे हैं कि फाइव स्टार रेस्टोरेंट में चाय पीने की क्या जरूरत थी, किसी गरीब के ठेले पर ही पी लेते.

क्या लिखा है पोस्ट करने वाले ने

चाय-टोस्ट के बिल की फोटो एक्स (पहले ट्विटर) पर @Politics_2022_ नाम के यूजर ने शेयर की है. यह बिल 22 जनवरी यानी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शबरी की रसोई रेस्टोरेंट का है, जो अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से गुरु वशिष्ठ चौक पर बनाई गई मल्टी लेवल पार्किंग में है. फोटो के साथ कैप्शन में यूजर ने लिखा, होटल का नाम-शबरी की रसोई, जगह- अयोध्या, चाय की कीमत- 55 रुपये और टोस्ट 65 रुपये. नो कमेंट्स। यह फोटो 24 जनवरी की रात में शेयर किया गया है, जिसमें होटल का GSTIN नंबर छिपा दिया गया है. इस पोस्ट पर पब्लिक जमकर राय दे रही है.

खूब हो रहा है वायरल, देख चुके हैं 19 हजार लोग

बिल की इस फोटो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. अब तक इसे 19 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर कमेंट भी कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, कहीं गलती से मीठे बेर ना चख लेना. दूसरे ने लिखा, धंधा शुरू, वाह मोदीजी वाह. तीसरे ने लिखा, मेट्रो सिटी में तो 200 रुपये की चाय पीते हो और 100 रुपये टिप के देते हो. चौथे यूजर ने लिखा, एयरपोर्ट पर और फ्लाइट में कितनी कीमत है चाय की. क्या वहां के लिए भी ऐसा ही दर्द दिखाते हो.

एक यूजर ने अयोध्या में चल रहे लंगर का फोटो रिप्लाई में पोस्ट करके यूजर को वहां जाने का इशारा कर दिया. एक ने लिखा, लकड़बग्घों जब फाइव स्टार का स्वाद लोगे तो पैसे भी देने पड़ेंगे. एक यूजर ने पूछा, जाना कम्पलसरी किया है क्या सरकार ने? एक यूजर ने लिखा, राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट. एक यूजर ने लिखा, ठेले पर चाय पिया कर. कई अन्य लोगों ने भी बिल की फोटो पोस्ट करने वाले को ठेले पर चाय पीने की सलाह दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.