डीएनए हिंदी: Accident Viral Video- चंडीगढ़ के मनीमाजरा इलाके में एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है. सड़क से गुजर रही महिला और दो बच्चों के ऊपर अचानक एक घर की छत का हिस्सा टूटकर गिर पड़ा. तीनों भारी मलबे के नीचे दब गए. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह हादसा गली में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जिसका वीडियो थोड़ी देर में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पुराने मकान को गिराने का चल रहा था काम
चंडीगढ़ के मनीमाजरा इलाके में यह हादसा उस समय हुआ, जब एक पुराने मकान को गिराने का काम चल रहा था. मकान तुड़वा रहे ठेकेदार ने गली में चेतावनी वाला बोर्ड नहीं लगा रखा था. लोगों की आवाजाही भी नहीं रोकी गई थी. हादसे के सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि मकान तोड़ने के दौरान एक महिला और 7 साल की उम्र के दो बच्चे गली से गुजरने लगे. तभी मकान की छत का एक हिस्सा अचानक भरभराकर नीचे गली में महिला और दोनों बच्चों के ऊपर गिर गया और वे मलबे के नीचे दब गए. इस हादसे में पूरी तरह से ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है.
महिला की हालत है ज्यादा गंभीर
महिला के ऊपर मलबे का ज्यादा भारी हिस्सा गिरा है और उसकी हालत ज्यादा गंभीर है. उसे चंडीगढ़ के PGIMER अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों बच्चों को भी काफी चोट आई है. उन्हें भी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. हादसे का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हादसे की जांच की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.