रेस्टोरेंट में समोसे के लिए पैर से आलू धो रहा था शख्स, वायरल हुआ वीडियो तो दिया ये बहाना

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 12, 2023, 12:14 PM IST

Representative Image

Madhya Pradesh के सतना में एक रेस्टोरेंट के अंदर से लापरवाही की घटना सामने आई है, जहां समोसे के लिए शख्स पैरों से आलू धोता नजर आ रहा है.

डीएनए हिंदी: समोसा भारतीयों का एक बेहद मनपंसद फास्ट फूड माना जाता है लेकिन इन्हें बनाते समय अक्सर लोग सफाई का ध्यान नहीं देते हैं और ऐसी ही एक खबर मध्य प्रदेश के सतना से आई है. जहां एक रेस्टोरेंट के अंदर समोसे के आलू के लिए शख्स आलू को पैरों से धोता दिख रहा है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो कि काफी वायरल हुआ है.

रिपोर्ट के अनुसार सतना में दीपांशी रेस्टोरेंट में एक कर्मचारी आलुओं को पैरों से धोता दिखा है. इस वीडियो को देखने के बाद खाद्य विभाग तुरंत एक्शन में आया. इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक बिहारी गौड़ और शीतल सिंह दीपांशी रेस्टोरेंट पहुंचे और उन्होंने इस मामले में पर तहकीकात की है. 

Viral Food Video: वायरल हुए भिंडी वाले समोसे, जानें कहां जाकर खा सकते हैं आप

दीपांशी रेस्टोरेंट के संचालक ने इस मुद्दे पर बताया है कि यह वीडियो आज का नहीं काफी पुराना है. संचालक ने दावा किया है कि उसने काफी पहले ही वीडियो वायरल होने पर कर्मचारी को निकाल दिया था. 

AIIMS Canteen Viral Video: वीआईपी मरीजों वाले अस्पताल की कैंटीन में जूतों से कुचले जा रहे आलू, फिर बन रही सब्जी

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो रायबरेली के एम्स से सामने आया था. यहां की कैंटीन में कर्मचारी जूते पहनकर आलू कुचलते पाए गए थे जिसके बाद एम्स प्रशासन को स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.