डीएनए हिंदीः आईएएस इंटरव्यू में हर तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. कई बार ये प्रश्न कैंडिडेट के ज्ञान की परख करते हैं तो कई बार उनकी हाजिर जवाबी की. इस दौरान गंभीर प्रश्नों के अलावा ऐसे सवाल भी पूछ लिए जाते हैं जो कैंडिडेट का दिमाग घुमाकर रख देते हैं. ये सवाल या तो जनरल नॉलेज से जुड़े होते हैं या आपके प्रेजेंस ऑफ माइंड को टेस्ट करने के लिए होते हैं.
इसी कड़ी में आज हम भी आपके लिए कुछ क्वेश्चन लेकर आए हैं जो आपके दिमाग को और तेज करने में आपकी मदद कर सकते हैं. बता दें कि इनमें से ज्यादातर सवाल ऐसी चीजों से जुड़े है जिन्हें आप शायद हर रोज अपने आसपास देखते हों लेकिन उन चीजों से जुड़ी कुछ बाते आपको शायद ही पता हों.
यह भी पढ़ें- पति को 'Husband' कहने पर छिड़ा विवाद, आखिर क्या होता है इस शब्द का मतलब?
सवाल 1- वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
सवाल 2- पेंसिल पर HB क्यों लिखा होता है?
सवाल 3- वो कौन सा देश है जहां गिलहरियों के आने-जाने के लिए भी ब्रिज बनाया गया है?
सवाल 4- मनुष्य की एक आंख का वजन महज कितने ग्राम होता है?
सवाल 5- वो कौन सा जानवर जिसकी हार्ट बीट दो मिल दूर से ही सुनाई देती हैं?
सवाल 6- रविंद्र नाथ टैगोर ने भारत के अलावा और किस देश का राष्ट्रीय गान लिखा है?
सवाल 7- ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का क्या नाम है?
अगर आप इन सवालों का जवाब जानते हैं तो वाकई आपका दिमाग काफी तेज है. अगर नहीं तो कोई बात नहीं, इनका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें- I Hate You...टेक्सास में भारतीय महिलाओं पर नस्लीय हमला, गाली-गलौज और मारपीट का वीडियो वायरल
यहां देखें सवालों के जवाब-
जवाब 1- चूहा
जवाब 2- यहां H का मतलब हार्डनेस और B का मतलब ब्लैकनेस होता है.
जवाब 3- नीदरलैंड
जवाब 4- 8 ग्राम
जवाब 5- ब्लू व्हेल
जवाब 6- बांग्लादेश
जवाब 7- Larry
यह भी पढ़ें- Ghulam Nabi Azad के इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बरसात, यूजर्स बोले- 'गुलाम हो गए आजाद'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.