'Lappu Sa Sachin' कहना पड़ेगा भाभी को भारी, पढ़िए पाकिस्तानी दुल्हन Seema Haider का नया ऐलान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 15, 2023, 03:51 PM IST

Seema Haider Sachin Love Story and Mithlesh Bhati Bhabhi (File Photo)

Seema Sachin Love Story: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन के पास आईं सीमा हैदर की लवस्टोरी जमकर चर्चा में है. इस लवस्टोरी का मजाक सचिन की पड़ोसन मिथलेश भाटी ने उड़ाया था, जो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल है.

डीएनए हिंदी: Seema Haider Latest News- पाकिस्तानी दुल्हन सीमा हैदर (Seema Haider) अब अपने प्रेमी सचिन का मजाक उड़ाया जाना बर्दाश्त नहीं करेगी. सीमा हैदर ने खासतौर पर सचिन की उस पड़ोसन भाभी मिथलेश भाटी को अल्टीमेटम जारी कर दिया है, जिसने सीमा-सचिन की लव स्टोरी (Seema Sachin Love Story) का मजाक 'लप्पू' और 'झींगुर' जैसे शब्दों के साथ उड़ाया था. मिथलेश भाटी के इन डायलॉग को वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुए थे, जो जमकर वायरल हो गए थे. यहां तक कि उन पर एक रैप सॉन्ग भी बन गया है. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में कथित तौर पर सचिन के साथ शादी के बाद रह रही सीमा हैदर ने इसे अपने की बेइज्जती माना है और मिथलेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

एक ही रात में पूरे देश में प्रसिद्ध हो गई थी मिथलेश भाभी

मिथलेश भाटी ने इस सीमापार की लवस्टोरी पर कई मीडिया इंटरव्यू के दौरान ऑनकैमरा कमेंट किया था. इसी दौरान मिथलेश ने सचिन को 'झींगुर सा' और 'लप्पू सा' बताया था. इन इंटरव्यू की क्लिप्स सोशल मीडिया पर रातोंरात बेहद वायरल हो गई थीं और मिथलेश भाटी पूरे देश में चर्चा का सबब बन गई थीं. अब इसे सचिन की बेइज्जती बताते हुए सीमा के वकील एपी सिंह ने मिथलेश भाटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है.

क्या कहा सीमा के वकील ने

India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा हैदर के गैरकानूनी तरीके से भारत आने का मामला उसके वकील एपी सिंह लड़ रहे हैं. एपी सिंह ही मिथलेश भाभी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई कराएंगे. उन्होंने कहा, मिथलेश भाटी को सचिन पर 'अभद्र' कमेंट करने के लिए देश में रह पति का जवाब मिलेगा. एपी सिंह ने कहा कि मिथलेश का कमेंट हर पति की बेइज्जती है. उन्होंने कहा, हमारे जैसे विभिन्न तरीके के कल्चर वाले देश में त्वचा के रंग या शारीरिक बनावट के आधार पर बेइज्जती कतई बर्दाश्त नहीं होगी. हम उस महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं.

मिथलेश नहीं मानती इस कमेंट को गलत

मीडिया के सामने मिथलेश भाटी ने कहा है कि उन्होंने किसी का मजाक नहीं बनाया है. उन्होंने कहा, मैं गुस्से में थी और तब वे शब्द मेरी जुबान से निकल गए. हमारे यहां आपसी बोलचाल की भाषा में ऐसे शब्दों का उपयोग आम बात है. लोग मुझे 'लप्पी' कहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं 'लप्पी' हूं. मैंने किसी की बेइज्जती नहीं की है.

पबजी पर हुई दोस्ती बनी है सीमापार की लवस्टोरी

सचिन और सीमा हैदर की 'सीमापार की लवस्टोरी' जुलाई 2023 से पूरे देश में चर्चा का सबब बनी हुई है. पाकिस्तान के कराची में अपने बच्चों के साथ रहने वाली सीमा हैदर जुलाई में नेपाल के रास्ते सीमा पार कर भारत आ गई थी. वह तभी से अपने प्रेमी सचिन के साथ रह रही है और कथित तौर पर दोनों शादी भी कर चुके हैं. दोनों की लवस्टोरी 2019 में शुरू हुई थी, जब उसकी मुलाकात ऑनलाइन गेम PubG खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के दनकौर निवासी सचिन से हुई थी. सीमा हौदर के सचिन के पास नोएडा आने के बाद उससे इंटेलिजेंस ब्यूरो और उत्तर प्रदेश पुलिस ATS आदि पूछताछ कर चुके हैं और वह अभी कार्रवाई के दायरे में है. 

इसी दौरान सचिन के पड़ोस में रहने वाली मिथलेश ने एक मीडिया इंटरव्यू में इस लवस्टोरी पर आश्चर्य जताया था, क्योंकि उसके हिसाब से सचिन में ऐसा कोई चार्म नहीं है कि कोई उसके लिए सीमा पार करके आ जाए. यह आश्चर्य जताते हुए ही मिथलेश ने 'लप्पू सा सचिन' डॉयलॉग इस्तेमाल किया था, जो सोशल मीडिया पर बेहद चर्चित हो गया. एक संगीतकार यशराज मुखाटे ने इस पर एक रैप सॉन्ग भी बना दिया, जो ऑनलाइन अपलोड होने के बाद कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज पार कर गया. इसके चलते मिथलेश का डायलॉग पूरे देश में 'टॉक ऑफ द टाउन' बना हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.