डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स बोतल में सांप लेकर अस्पताल पहुंच गया. यह देख अस्पताल में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. सांप को देखते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, जब अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने व्यक्ति से सांप के बारे में पूछा तो शख्स का जवाब जानकर हर कोई दंग रह गया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, उन्नाव जिले के माखी थाना क्षेत्र के राउ इलाके में बीते शुक्रवार की सुबह-सुबह एक महिला को सांप ने काट लिया. महिला को दर्द का अहसास हुआ तो वह सांप देखकर चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर महिला का पति और घर के अन्य लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद जैसे ही पति ने वहां सांप को देखा तो उन्होंने बिना डरे उसे तुरंत पकड़कर बोतल में बंद कर दिया. इसके बाद व्यक्ति पत्नी के साथ-साथ सांप को भी अस्पताल लेकर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- Chennai: इस मंदिर में मिलता है ब्राउनी-सैंडविच और बर्गर का प्रसाद, भक्तों के बर्थडे पर कटता है केक
इधर, अस्पताल में पति रामेंद्र से जब उनके ऐसा करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'मैं एक दो बार अपने गांव वालों के साथ इस तरह के केस में अस्पताल आ चुका हूं. डाक्टर पूछते हैं कि किस सांप ने काटा है और तभी वह इंजेक्शन लगाते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोगों के पास जवाब नहीं होता है. कई लोगों की जान भी चली जाती है. यही वजह है कि मेरी पत्नी को काटने वाले सांप को भी मैं साथ लेकर आया हूं. उम्मीद है कि मेरी पत्नी बच जाएगी.'
रामेंद्र ने आगे बताया, 'हमारे घर का कुछ हिस्सा कच्चा बना हुआ है. ऐसे में कई बार घर में सांप आ जाते हैं. हालांकि, इससे पहले कभी सांप के काटने की घटना घर में नहीं हुई.'
ये भी पढ़ें- Assam Flood: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, अब तक 108 लोगों की मौत
बहरहाल, रामेंद्र की सूझबूझ और बहादुरी की वजह से उनकी पत्नी की जान बच गई है. मामले को लेकर अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि मरीज को दवाएं दे दी गई हैं. महिला अब खतरे से बाहर है. साथ ही सांप को भी वन विभाग के सुपर्द कर दिया है.
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.