Sonu Sood ने की बिहार वाले सोनू की मदद, इस प्राइवेट स्कूल में करवाया एडमिशन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 19, 2022, 02:49 PM IST

बच्चे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से गुहार लगाई थी कि वे पढ़ाई में उसकी मदद करें. वह आईएएस बनना चाहता था अब ऐसा लग रहा है कि उसका सपना सच हो जाएगा.

डीएनए हिंदी: बिहार के सीएम नीतीश कुमार से पढ़ाई की गुहार लगाने वाले 11 साल के सोनू का एडमिशन हो गया है. सोनू के लिए मदद का हाथ उन्हीं के नाम वाले सोनू सूद ने बढ़ाए हैं. खबर है कि सोनू सूद ने बच्चे का एडमिशन बिहार के एक प्राइवेट स्कूल में करवाया है. सोनू सूद ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अब बच्चा एक स्कूल का स्टूडेंट बन चुका है. सोनू ने लिखा, सोनू ने सोनू की सुन ली भाई, स्कूल का बस्ता बांधिए. आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गई है. बिहार के पटना का आइडियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल.

बिहार के नालंदा के रहने वाले सोनू ने एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार से कहा था कि वो पढ़ना चाहता है. अपनी आईएएस बनने की इच्छा जाहिर करते हुए उसने कहा था कि उसे अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है. सोनू ने कहा, सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती. शिक्षकों को भी नहीं आता है. सोनू ने एक शिक्षक का नाम लेते हुए शिकायत की थी कि उन्हें अंग्रेजी पढ़ाने में दिक्कत होती है.

यह भी पढ़ें: Pakistan Girl Dance Video: बीच सड़क पोल डांस करने लगी लड़की, लड़कों ने बना लिया वीडियो

बच्चे ने अपने पिता के शराबी होने की भी शिकायत की थी. उसने कहा, मेरे पिता शराब पीते हैं, उसमें हमारा सारा पैसा खत्म हो जाता है. बच्चे ने अपनी परेशानियां बताते हुए सीएम से मदद की गुहार लगाई. अब इससे पहले कि सरकार से मदद आती सोनू सूद ने बच्चे की बात पर गौर तुंरत उसका एडमिशन करवा दिया. उम्मीद है कि अब सोनू खुश होगा और पढ़ाई-लिखाई कर मेहनत से आगे बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: पुलिस अफसर बनकर अपने स्कूल पहुंचा शख्स, टीचर ने खुश होकर दिया ये इनाम

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

viral news Viral News in Hindi viral content