सोशल मीडिया पर वायरल 'पत्रकार बच्चे' की मदद करेंगे Sonu Sood, कहा-अब अगली रिपोर्टिंग नए स्कूल से करना

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 25, 2022, 08:01 PM IST

सरफराज को लेकर अभिनेता के इस फैसले की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. यूजर्स का कहना है कि जिस तरह वे बिना किसी स्वार्थ के लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, वह वाकई तारीफ के काबिल है.

डीएनए हिंदी: बीते कुछ दिनों पहले हमने आपके साथ एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में लचर शिक्षा व्यवस्था से तंग आकर एक बच्चे को पत्रकार की भूमिका निभाते हुए दिखे गया था. अपने हाथ में लकड़ी को माइक बनाकर बच्चे ने कुछ ही मिनटों के अंदर चौपट शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी थी जिसके बाद सरफराज नाम के इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडियो खूब वायरल हुआ. वहीं, अब अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने इस छात्र को बेहतर शिक्षा देने का फैसला किया है.

क्या है पूरा मामला?
बीते महीने झारखंड के गोड्डा जिले से एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में सरफराज नाम का एक बच्चा रिपोर्ट बनकर अपने स्कूल की दुर्दशा लोगों के सामने रखता नजर आया. वीडियो में बच्चा अपने स्कूल को दिखाते हुए कहता है, 'अब मैं गांव पहुंचा हूं तो आपको उत्क्रमित प्रा. वि. भिाखयाचक के हालात दिखा देता हूं. ई स्कूल है? खाली हाजिरी के लिए आता है स्कूल में. यहां एक भी बच्चा नहीं है.'

बच्चा आपने साथ खड़े कुछ अन्य बच्चों से भी सवाल करता है. वह पूछता है, 'क्यों आप इस स्कूल में पढ़ने नहीं आते हो?' इसपर उसे जवाब मिलता है, 'हम आते हैं तो कोई पढ़ाता नहीं है. पानी के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है.' इसके बाद किसी पत्रकार की ही तरह बच्चा स्कूल में बने शौचालय को दिखाते हुए कहता है, 'सरकार क्या कर रही है? देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है और स्कूल में शौचालय के नाम पर ये है. कैमरामैन जरा दिखाइए. क्या इसे शौचालय कहते हैं? फिर सरकार से पूछता है- न शौचालय है, न पानी पीने की व्यवस्था है. क्या ऐसे होते हैं स्कूल?'

यह भी पढ़ें- दर्जनों मगरमच्छों से भरी नदी में फंसा था बच्चा, मौत के मुंह से यूं खींच लाई रेस्क्यू टीम, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला Video

यहां देखें वीडियो-

.

आप देख सकते हैं कि कैसे महज 3 मिनट के इस वीडियो में बच्चे ने सरकारी स्कूल की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी थी. वीडियो को फेसबुक पर पंडित विवेक मुस्कान नाम के एक यूजर द्वारा शेयर किया गया जिसे देखने के बाद लोगों ने बच्चे की जमकर तारीफ की. स्कूल की बदहाली पर 12 साल के इस बच्चे की रिपोर्टिंग ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इस बीच अभिनेता सोनू सूद का ध्यान भी इस वायरल वीडियो पर गया और अब उन्होंने सरफराज को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की पेशकश की है. 

यह भी पढ़ें- OMG! कस्टमर का कान चबा गई सेक्स वर्कर, नशे में थी धुत

अभिनेता ने सरफराज के स्कूल दौरे के इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'सरफराज अगली रिपोर्टिंग अपने नए स्कूल से करना. बस्ता बांध स्कूल और हॉस्टल तेरा इन्तजार कर रहें हैं'.

गौरतलब है कि सोनू सूद कोविड के समय से आम जनता के लिए असली हीरो बनकर सामने आए हैं. तब से लेकर अब तक वे ना जाने कितने जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं. इस बीच सरफराज को लेकर उनके इस फैसले की भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. यूजर्स का कहना है कि जिस तरह वे बिना किसी स्वार्थ के लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, वह वाकई तारीफ के काबिल है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.