सड़क पर हीरा लूटने उमड़ पड़ी थी भीड़, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 25, 2023, 12:38 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर.

सूरत के हीरा बाजार में खबर फैली की एक बिजनेसमैन ने सड़क पर हीरा फेंक दिया है. जैसे ही लोगों को जानकारी मिली, लोगों की भीड़ जमा हो गई.

डीएनए हिंदी: गुजरात के सूरत एक अफवाह ऐसी फैली की लोग काम-धाम छोड़कर सड़क पर आ बैठे. वारछा में किसी शख्स ने सड़क पर नकली हीरा फेंक दिया. जैसे ही लोगों ने हीरे जैसी चीज देखी, धड़ाधड़ सड़क पर आ गए. हीरा ढूंढने के लिए लोग धक्का मुक्की करने लगे. कुछ लोगों के हाथ में कुछ हीरे आए, कुछ लोग खाली हाथ रहे. जब हकीकत पता चली तो सन्न रह गए.

जिन लोगों के हाथ में हीरे लगे उन्होंने सोचा कि अब तो जिंदगी सेटल है लेकिन जब पोल खुली तो होश उड़ गए. ये सारे हीरे नकली थे. इन्हें जानबूझकर सड़क पर फेंका गया था. जो लोग सोचकर निकले थे कि उनके हाथ हीरा लग गया है, उनके साथ तगड़ा प्रैंक हो गया. 

यह भी पढ़ें- 'शिवराज सरकार बंद करेगी लाडली बहन योजना', कमलनाथ के दावे पर भड़का बवाल

सड़क पर उमड़ पड़ी भीड़
वारछा में अफवाह फैली थी कि हीरे का एक पैकेट किसी व्यापारी ने गिरा दिया है. लोग सड़कों पर हीरा तलाशने के लिए जमा हो गए. हीरा ढूंढने के लिए लोग सड़क से कंकड़ तक उठा बैठे. जिन्हें हीरे मिले, उनकी भी किस्मत नहीं बदली क्योंकि हीरे नकली थे. 

ये भी पढ़ें: पेरेंट्स को आई ऐसी नींद कि बच्चे को खा गए चूहे, 50 जगहों पर नजर आया जख्म

वायरल हो रहा सोशल मीडिया पर वीडियो 

सड़क पर हीरा उठाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग हीरे तलाशते नजर आ रहे हैं. जब सच्चाई सामने आई तो लोगों ने कहा कि उनके साथ मजाक हो गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Surat Diamonds Mob gujarat Social Media Viral video