ताइवान: अरबति गे ने रचाई शादी, 2 घंटे में ही हुई मौत, मां ने दामाद पर लगाया मर्डर का आरोप

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 24, 2023, 04:13 PM IST

सांकेतिक तस्वीर.

ताइवान में एक 18 साल के अरबपति बिजनेसमैन की शादी सुर्खियों में है. शादी रचाने के बाद ही उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

डीएनए हिंदी: ताइवान में एक अरबपति शख्स की शादी के महज 2 घंटे बाद मौत हो गई. शख्स गे था और एक आदमी से शादी की थी, जिससे वह केवल 2 बार मिला था. 19 साल के लाई नाम के इस शख्स को विरासत में 500 मिलियन डॉलर की संपत्ति मिली लेकिन समलैंगिक शादी रचाने के 2 घंटे में ही उसकी मौत हो गई.

इंडिपेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक लाई की लाश 4 मई को एक बहुमंजिला इमारत में मिली. ग्राउंड फ्लोर पर लाई की लाश पड़ी थी, यहीं उसका पार्टनर हसिया भी रहता था. 

26 साल के हसिया और लाई ने शादी रजिस्टर्ड कराई थी. हसिया और लाई दोनों के पिता रियल स्टेट बिजनेस में थे. 19 मई को मौत की खबर दुनिया के सामने आई. अब लाई की मां ने उसके पार्टनर पर हत्या का शक जताया है.

इसे भी पढ़ें- शादी से पहले मंडप छोड़कर भाग रहा था था दूल्हा, दुल्हन ने 20 किलोमीटर तक दौड़ाया और...

पैसे के लिए हुआ मर्डर, मां ने जताया शक

लाई की मां चेन ने आरोप लगाया है कि उसके पैसे के लिए उसके बेटे की हत्या की गई है. उन्होंने कहा है कि उनका बेटा गे नहीं था. मौत से पहले वह हसिया से केवल दो बार मिला था, पहली बार अपने पिता के अंतिम संस्कार में मिला था. 

यह भी पढ़ें- Viral: महिला ने पार कर दी पति से प्यार की हद, माथे पर बनवा लिया उसके नाम का टैटू, देखें Video

ताइवान में कानूनी तौर पर वैध है समलैंगिक शादी

चेन ने इनकार किया है कि उनका बेटा आत्महत्या भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि वह समलैंगिक भी नहीं था. लाई के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया है कि वह 10वीं मंजिल से गिरा नहीं है. उसके पेट में कोई ब्लड फ्लो भी नहीं है. उसे जहर दिया गया होगा. ताइवान में सेम सेक्स मैरिज कानूनी तौर पर वैध है. ऐसी शादियों में पार्टनर विरासत भी हासिल कर सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Same-sex marriage Taiwanese heir Murder taiwan millionaire heir real estate agent