डीएनए हिंदी: Ajab Gajab Video- किसी भी घर में चोरी करना बेहद खतरनाक काम होता है. चोरी करते हुए पकड़े जाने पर जमकर धुनाई होती है और कई बार तो पीट-पीटकर मार भी दिया जाता है. इसके बावजूद अपराधी मानसिकता के लोग चोरी करने से बाज नहीं आते हैं. चोरी करने के दौरान कई बार ऐसी बात हो जाती है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. खासतौर पर अब घर-घर में लग गए CCTV कैमरों के कारण ऐसे वीडियो सामने आने लगे हैं, जिनमें दिल दहलाने वाली बातों से लेकर आपको पेट पकड़कर हंसने के लिए मजबूर करने वाले सीन दिखाई देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें घर के अंदर घुसकर स्कूटी चोरी करने की कोशिश कर रहे चोर ऐसा काम कर गए, जिसे देखकर आपकी खूब हंसी छूटेगी.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो युवक एक स्कूटी पर सवार होकर एक घर में चोरी करने पहुंचते हैं. उनके निशाने पर घर के आंगन में खड़ी स्कूटी थी, जिसे वे गेट खोलकर बाहर निकाल भी लेते हैं. तभी घर के अंदर से किसी की नजर उन पर पड़ जाती है और वो दौड़ते हुए आता है. अंदर से युवक को आता देखकर दोनों चोर इतना घबरा जाते हैं कि चोरी की गई स्कूटी के साथ-साथ अपनी स्कूटी भी वहीं छोड़कर भाग निकलते हैं.
इंडोनेशिया का लग रहा है वीडियो
यह वीडियो ट्विटर पर @cctvidiots नाम के अकाउंट से पोस्ट हुआ है, लेकिन इस पर Merekam Jakarta का वाटर मार्क लगा हुआ है. इससे लग रहा है कि ये वीडियो इंडोनेशिया के जकार्ता का है. वीडियो में दिख रहे लोग भी शक्ल से इंडोनेशिया वासियों से मिलते-जुलते हैं.
बेहद वायरल है वीडियो, जमकर मिल रहे रिएक्शन
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है. 2 अप्रैल को सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए इस वीडियो को 29 अप्रैल को पोस्ट किया गया था. इसके बाद से यह वीडियो 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 2.95 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. इसे 29 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है, जबकि 3,100 से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, बेचारे नमाज माफ करवाने गए थे, रोजे गले पड़ गए हैं. बहुत सारे लोगों ने घर के अंदर से आए युवक की आवाज पर पूरा मोहल्ला जमा होकर चोरों को पकड़ने के लिए जुटने की तारीफ की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.