Inspirational Story: 12वीं के पेपर दे रही हैं सिर से जुड़ी बहनें, पढ़-लिखकर बनना चाहती हैं CA

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 10, 2022, 05:06 PM IST

बच्चियों ने कहा कि वे एक दूसरे की कॉम्पिटीटर हैं और कोई रियायत नहीं चाहतीं, दूसरे बच्चों की तरह एग्जाम देना चाहती हैं.

डीएनए हिंदी: तेलंगाना बोर्ड की 11वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही हैं. राज्य की 12वीं की परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र बैठ रहे हैं और इनमें दो खास स्टूडेंट भी हैं. ये खास स्टूडेंट दो जुड़वा बहने हैं जो सिर से जुड़ी हुई हैं.

तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने वीणा और वाणी नाम की इन बहनों के लिए परीक्षा में खास इंतजाम किए लेकिन दोनों ने स्पेशल प्रिविलेज के लिए तेलंगाना एग्जाम बोर्ड को मना कर दिया.

यह भी पढ़ें: फौजी बेटे के विदा करते हुए यूं छुप-छुप कर रोई मां, वायरल हुई Emotional Photo

एनडीटीवी से बातचीत में बच्चियों ने बताया कि वे विशेषाधिकार नहीं चाहती हैं. वे एक दूसरे की कॉम्पिटीटर हैं. वीणा ने कहा कि उन्हें परीक्षा देने के लिए ज्यादा समय की जरूरत नहीं है. करियर की बात करें तो दोनों बहनें सीए बनना चाहती हैं. उनके माता-पित ने उन्हें छोड़ दिया है और वे एक संस्था में रहती हैं.   

यह भी पढ़ें: Deodorant सूंघने से हो सकती है मौत ? कमरे में मिली 16 साल की लड़की की लाश

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

viral news Viral News in Hindi viral content