सीएम एकनाथ को बताया आदिपुरुष का हनुमान, पुलिस ने मांग लिया नंबर, अब यूजर की बोलती बंद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 16, 2023, 10:50 PM IST

आदिपुरुष में वानर की तुलना महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से करने वाले एक ट्विटर यूजर का फोन नंबर महाराष्ट्र पुलिस ने मांग लिया है.

डीएनए हिंदी: प्रभास और सैफ अली खान की महत्वाकांक्षी फिल्म आदिपुरुष, जमकर ट्रोलिंग का शिकार हो रही है. एक ट्विटर यूजर ने आदिपुरुष में वानर का चरित्र निभाने वाले किरदार की तुलना, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से कर दी. ऐसा करके उसने मुसीबत मोल ले ली है.

ट्विटर यूजर ने आदिपुरुष के हनुमान और एकनाथ शिंदे की एक तस्वीर का स्क्रीनग्रैब ट्विटर पर शेयर किया है. वह आदिपुरुष फिल्म को ट्रोल कर रहा था, तभी ठाणे पुलिस ने इस कमेंट पर नोटिस ले लिया. ठाणे पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विटर यूजर का नंबर मांग लिया है. यूजर की अब बोलती बंद हो गई है.

इसे भी पढ़ें- Adipurush Controversy: भारत से लेकर नेपाल तक आदिपुरुष का विरोध, कोर्ट से बैन लगाने की मांग, क्यों प्रभास की फिल्म पर बरपा है हंगामा?

क्यों मुश्किल में फंसा ट्विटर यूजर?

@xavvierrrrrr नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'पता नहीं था कि एकनाथ शिंदे आदिपुरुष में थे.' पुलिस ने यह देखते हुए नंबर मांग लिया. शख्स ने रिप्लाई किया, क्यों सर क्या बात है?

सिटी पुलिस के हैंडल ने एक नंबर शेयर किया है और उस पर कॉल करने के लिए कहा है. ट्विटर यूजर ने सीएम एकनाथ शिंदे को भी टैग किया है. लोगों ने पुलिस के इस रिएक्शन पर नाराजगी जाहिर की है. 

ठाणे, एकनाथ शिंदे का गढ़ माना जाता है. यहीं से उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत हुई थी. 90 के दशक में एकनाथ शिंदे इसी जिले से प्रसिद्ध हुए थे.  

इसे भी पढ़ें- Adipurush को कुछ लोगों ने बताया PUBG, जानिए दर्शकों के दिलों में कितनी खरी उतरी फिल्म

एक ट्विटर यूजर ने सीएम का मजाक उड़ाने के लिए @xavvierrrrrr की आलोचना की है. वहीं दूसरे ने कहा कि यह सम्मानजनक आलोचना है, इसमें बुरा मानने जैसी बात क्या है. एक यूजर ने इस कमेंट को हटाने की मांग की है. 

रिलीज होते ही मुसीबतों में फंसी आदिपुरुष

फिल्म में बजरंग बली की भूमिका अभिनेता देवदत्त नाग ने निभाई है. ओम राउत की फिल्म रिलीज के दिन ही मुश्किल में पड़ गई क्योंकि हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. आरोप है कि रावण, भगवान राम, माता सीता और हनुमान से संबंधित कुछ 'आपत्तिजनक दृश्य' हटा लिए जाएं, क्योंकि इनसे धार्मिक भावना को ठेस पहुंच रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Eknath Shinde Bajrang Bali lord hanuman eknath shinde compared to adipurush Adipurush adipurush bajrang bali