इस 3 साल के बच्चे की वजह से नम हैं पूरे Ukraine की आंखें, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 28, 2022, 04:11 PM IST

लियोनार्ड का परिवार हाल ही में अपने घर इरपिन के बाद देश के पश्चिम की तरफ चला गया. वह शहर जिसे कभी हीरो सिटी का दर्जा दिया गया था.

डीएनए हिंदी: यूक्रेन के इरपिन के एक तीन साल के लड़के ने लाखों लोगों के दिल जीत लिया. दरअसल इस बच्चे ने एक चैरिटी कॉन्सर्ट में एक यूक्रेनी रॉक बैंड का एक मशहूर गाना परफॉर्म किया. कीव मेट्रो स्टेशन में दर्शक एक दम शांत होकर सुनने लगे जब गुलाबी गाल वाले लियोनार्ड बुश ने 'नॉट योर वॉर' गाया. बच्चे की आंखें आंसुओं से भरी थीं और उसे सुनने वालों का हाल भी ऐसा ही था.

यह भी पढ़ें: भाई उतार दे... Fastag लगाने ट्रक पर चढ़ा टोलकर्मी, ड्राइवर ने हाइवे पर लगा दी रेस

लियोनार्ड का परिवार हाल ही में अपने घर इरपिन के बाद देश के पश्चिम की तरफ चला गया. वह शहर जिसे कभी हीरो सिटी का दर्जा दिया गया था वह रूस के हमलों के चलते एक भूतिया गांव में बदल गया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बच्चा अपने नेशनल टेलीकास्ट के लिए कई दिनों से तैयारी कर रहा था जिसे यूक्रेन में कई टीवी चैनलों के साथ-साथ 14 अन्य देशों में दिखाया गया था.

'आई विल बी काइंड' नाम से चैरिटी कॉन्सर्ट का आयोजन ओकेन एल्ज़ी ने किया गया था और राजधानी के गोल्डन गेट मेट्रो स्टेशन पर यह प्रोग्राम हुआ. इसने युद्ध से प्रभावित बच्चों के लिए Tvoya Opora चैरिटी के लिए धन लाने में मदद की. इतने बड़ी संख्या में दर्शकों के सामने गाना गाने के लिए कई लोगों ने लियोनार्ड की बहादुरी की तारीफ की जबकि अन्य ने कहा कि उनके गीत ने उन्हें बहुत भावुक कर दिया.

यह भी पढ़ें: Ramzaan के दिनों में स्टार बन गया कश्मीर का कबाबवाला, क्यों VIRAL हुई फोटो ?

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

ukraine russia reason for russia ukraine war