सौतेले बेटे को उतारा मौत के घाट, सीवर में छिपाई लाश, ऐसे सुलझी मर्डर मिस्ट्री

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 18, 2023, 09:30 AM IST

सांकेतिक तस्वीर

यूपी के गाजियाबाद में एक महिला ने अपने दोस्त की मदद से अपने सौतेले बेटे को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मर्डर मिस्ट्री सुलझा ली है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला ने मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. कहा जाता है कि मां अपने बच्चे की रक्षा के लिए मौत से भिड़ सकती है लेकिन यहां एक महिला, अपने ही बेटे की कातिल बन बैठी. महिला ने दोस्त के साथ मिलकर अपने सौतेले बेटे को ही मार डाला. उसकी हैवानियत यहीं नहीं रुकी, उसने लाश को सीवर टैंक में छिपा दिया.

पुलिस ने मंगलवार को महिला को गिरफ्तार किया है. सोमवार को पुलिस में एक शख्स ने अर्जी दी कि 11 वर्षीय शबद 15 अक्टूबर से लापता है. जब पुलिस ने आस-पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि वह लड़का रविवार शाम को गोविंद पुरी इलाके में अपने घर से बाहर नहीं निकला है.

सीवर में मिली बच्चे की लाश
पुलिस को शक हुआ तो पूरे इलाके की छानबीन शुरू की गई. पुलिस ने आशंका जाहिर की और पहले ही घर की तलाशी शुरू कर दी. नाबालिग की लाश सीवर टैंक में बरामद हुई. पुलिस ने परिवार पर ही शक जताया और घर के सदस्यों के साथ पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें- टूटे-बिखरे अस्पताल, बमबारी से बचते लोग, गाजा में गर्भवती महिलाओं का हाल बेहाल

अधिकारियों ने सौतेले बच्ची
पुलिस ने जब मृतक की सौतेली मां से पूछताछ तो अधिकारियों को सौतेली मां पर ही शक हुआ. सौतेली मां  रेखा ने अपनी दोस्त पूनम की मदद से शबद की हत्या करने की बात कबूल कर ली है.

दोस्त की मदद से बेटे को मार डाला
रेखा ने सोच-समझकर अपने बेटे की हत्या की साजिश रची थी. जब सौतेला बेटा बाहर से खेलकर लौटा तभी उसने हत्या की साजिश रच ली. दोस्त की मदद से उसने अपने बेटो को मार डाला. 

इसे भी पढ़ें- Israel Hamas War के बीच इजरायल पहुंच रहे हैं जो बाइडेन, फिलिस्तीन ने रद्द की मीटिंग

बच्चे को पसंद नहीं करती थी मां
रेखा, राहुल सेन की दूसरी पत्नी है. वह अपने बेटे शबद को जरा भी पसंद नहीं करती थी. राहुल सेन एक सैलून चलाता है. तीन साल पहले उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था. पुलिस ने कहा कि रेखा ने अपने पति और ससुराल वालों के सामने अपने सौतेले बेटे के अपहरण की कहानी गढ़ी. पुलिस ने रेखा और पूनम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

up police Crime News Stepson