डीएनए हिंदी: इंटरनेट पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ हमें खूब हंसाते हैं तो कुछ जिंदगी की सीख दे जाते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो पक्षियों के हौसले को दिखाया गया है. यह वीडियो इतना प्यारा है कि महज कुछ ही घंटों में इसे लाखों बार देखा जा चुका है. साथ ही हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है.
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में आप मुश्किल भरे पल में दो पक्षियों को एक-दूसरे का साथ देते हुए देखेंगे. दरअसल, हुआ यूं कि दोनों पक्षी खराब मौसम में एक दूसरे के साथ एक तार पर बैठे हुए होते हैं. हवाएं और बारिश इतनी तेज थी कि पक्षी उड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर भी नहीं जा सकते थे. ऐसे में ये दोनों खुद एक-दूसरे का सहारा बन गए. वीडियो में दोनो परिंदे बड़ी ही हिम्मत के साथ एक-दूसरे को संभालते हुए नजर आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें- Crocodile Tears Syndrome: अनोखी बीमारी जिसमें खाना खाते-खाते रोने लगता है इंसान, अभी तक नहीं मिला कोई इलाज
आप देख सकते हैं कि कैसे हवाओं के तेज हो जाने पर दोनों पंख फैलाकर एक-दूसरे की ढाल बन जाते हैं. वायरल वीडियो आईपीएस दीपांशु काबरा द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसे अब तक 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा 38 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है. वीडियो शेयर करते हुए आईपीएस अधिकारी ने कैप्शन में लिखा, 'जीवन में कितने भी आंधी-तूफान आएं, जो सच में अपने होते हैं, वो और मजबूती से साथ खड़े होते हैं. वीडियो में दो पक्षी मुश्किल वक्त में भी एक दूसरे का साथ निभाते हुए दिख रहे हैं.'
यह भी पढ़ें- CBSE बोर्ड रिजल्ट के इंतजार में सोशल मीडिया पर बना माहौल, मजेदार मीम्स वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.