डीएनए हिंदी: Chennai Viral Video- भीड़भाड़ वाली सड़क पर भी तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने का कई लोगों का शौक जिंदगी पर भारी पड़ रहा है. ऐसे ड्राइवर कार पर नियंत्रण खोते ही कई लोगों की दहलाने वाली मौत का कारण बन रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ है, जिसमें एक व्यस्त रोड पर पैदल जा रहे शख्स को सामने से 100 किमी प्रति घंटा से भी ज्यादा स्पीड से आ रही कार ने टक्कर मारकर कई फुट दूर उछाल दिया. टक्कर से घायल हुए शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग भी इस हादसे में घायल हुए हैं. आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसका वीडियो गुरुवार को सामने आया है. दिल दहलाने वाले हादसे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है.
क्या दिख रहा है वीडियो में
वीडियो में एक व्यस्त सड़क पर ट्रैफिक गुजर रहा है. इसी दौरान एक व्यक्ति कैमरे में सड़क किनारे चलता हुआ दिखाई देता है. सामने से अचानक काले रंग की एक कार बेहद तेज गति से कई वाहनों को टक्कर मारती हुई आती दिखती है और सीधे उस आदमी को जोरदार टक्कर मारकर एक ऑटोरिक्शा में घुस जाती है. कार की टक्कर लगते ही व्यक्ति कई फुट ऊंचा उछलने के बाद दूर जाकर गिरता है और उसकी वहीं पर मौत हो जाती है. यह हादसा बुधवार को हुआ है, लेकिन इसका CCTV वीडियो गुरुवार को सामने आया है.
किलपॉक इलाके में हुआ है हादसा
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो चेन्नई के किलपॉक (Kilpauk) इलाके का है, जिसे अर्ध रिहायसी इलाका माना जाता है. इस इलाके की एक व्यस्त रोड पर यह हादसा बुधवार को हुआ है. कार की टक्कर से मरने वाले शख्स का नाम पलानी बताया जा रहा है, जो सड़क किनारे किसी काम से जा रहे थे. पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर कार ड्राइवर की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर का नाम जयकुमार बताया गया है. ड्राइवर के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है. मामले की आगे जांच की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.