Viral Girl Video: सोशल मीडिया पर रातोंरात फेमस होने की चाहत लोगों से कुछ भी करा रही है. लोग तरह-तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. कई बार ऐसे वीडियो बनाते समय लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं, लेकिन मशहूर होने की दीवानगी फिर भी कम नहीं हो रही है. कुछ ऐसी ही दीवानगी सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में भी दिख रही है, जिसमें एक लड़की महज इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए एयरपोर्ट की लगेज बेल्ट पर ही लेटकर आराम करने लगी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही बेहद तेजी से ट्रेंड (Trending Video) करने लगा है. अधिकतर लोग यह वीडियो देखकर बेहद नाराज दिख रहे हैं और ऐसी दीवानगी पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वीडियो बनाने की ये सनक किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना करा सकती है.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो सुजाता दहल नाम की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का है, जिसने यह वीडियो इसी महीने अपलोड किया था. वीडियो में सुजाता बॉलीवुड फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के टाइटल सॉन्ग पर एक्टिंग करती दिख रही हैं. एक्टिंग करते-करते वे एक एयरपोर्ट की चलती हुई कनवेयर बेल्ट (लगेज बेल्ट) पर पहले बैठती हैं और फिर टांग ऊपर कर आराम करने की मुद्रा में उस पर लेट जाती हैं. यह पता नहीं चल रहा है कि यह वीडियो किस एयरपोर्ट पर बनाया गया है, लेकिन सुजाता को रोकने के लिए आसपास कोई भी सुरक्षाकर्मी नहीं दिख रहा है.
बेहद वायरल हो गया है वीडियो
सुजाता दहल का एयरपोर्ट के अंदर दिखाया गया यह स्टंट सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है. इस वीडियो को अब तक 23.9 मिलियन यानी करीब 2.39 करोड़ लोग देख चुके हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो को 1.55 लाख लोगों ने लाइक भी किया है. करीब 8.53 लाख इंस्टा फॉलोअर्स वाली सुजाता दहल ने अपने प्रोफाइल में खुद को वीडियो क्रिएटर बताया है. यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने ऐसा अजीब वीडियो बनाया है. उनके प्रोफाइल में इस तरह की अजीब हरकतों वाले बहुत सारे वीडियो देखने को मिल जाएंगे.
लोग कर रहे हैं जमकर ट्रोल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल जरूर हो गया है, लेकिन लोग इस वीडियो के लिए सुजाता दहल को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. कई ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है. एक यूजर ने लिखा, मैं उसके बाल कनवेयर बेल्ट में फंसने का इंतजार कर रहा था. दूसरे यूजर ने लिखा, कनवेयर बेल्ट पर कूदने या बैठने के लिए 500 रुपये का जुर्माना है. एक यूजर ने लिखा, एयरपोर्ट पर ऐसी हरकत के लिए क्या लोग गिरफ्तार नहीं किए जाते. एक अन्य यूजर ने लिखा, कृपया इस पर मोटी रकम का जुर्माना लगाइए ताकि फिर कोई ऐसी बेवकूफी ना करे. एक और यूजर ने सुजाता को छपरी का तमगा दे दिया. एक यूजर ने कहा, मेरे कजिन की उंगलियां इसमें (कनवेयर बेल्ट) में फंसकर लगभग आधी कट गई थीं, लेकिन तुम लगी रहो लड़की.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.