Viral News: प्याज काटने का तरीका था गलत, गर्लफ्रैंड ने टोका तो हुआ मर्डर, गुनहगार की स्टोरी पर कन्फ्यूज पुलिस

अभिषेक शुक्ल | Updated:Feb 10, 2024, 11:11 AM IST

Charles Michael Calvert and Marcia Linsky.

Viral News: बुजुर्ग आशिक ने कहा कि वह गर्लफ्रैंड से अपनी जान बचा रहा था, उसकी जान आत्मरक्षा में चली गई.

Wired Viral News: कभी सोचा है कि प्याज (Onion) के लिए किसी का मर्डर (Murder) हो सकता है. अगर नहीं ये तो ये खबर सच है. अमेरिका (America) के इंडियाना (India) में एक बुजुर्ग शख्स ने अपनी गर्लफ्रैंड (Girlfriend) को मामूली विवाद के बाद मार डाला. 

चार्ल्स (Charles Michael Calvert) गलत तरीके से प्याज काट रहा था लेकिन उसका तरीका गर्लफ्रैंड मर्सिया लिंक्सी (Marcia Linsky) को पसंद नहीं आया. गर्लफ्रैंड हाथ में चाकू लेकर उसकी ओर दौड़ी तो उसने आत्मरक्षा (Self Defense) में मार दिया. ये कहानी बुजुर्ग ने रची है. पुलिस को इस कहानी में झोल नजर आया और बुजुर्ग को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया. 

इसे भी पढ़ें- Gujarat के समुद्र में पकड़ रहे थे मछली, मिल गया सदियों पुराना स्फटिक शिवलिंग, देखें Viral Video

पुलिस को कहानी में नजर आ गया झोल
पुलिस (Police) ने कहा है कि ये पूरी कहानी बुजुर्ग ने झूठी रची है. दरअसल उसने मार डाला है. मृतक का नाम मर्सिया लिंक्सी है. जैसे ही मर्सिया को चार्ल्स ने मारा, पुलिस स्टेशन पहुंच गया. 

बुजुर्ग ने सुनाया झूठा किस्सा
चार्ल्स ने पुलिस से कहा कि वह किचन में प्याज काट रहा था, तभी मर्सिया गुस्से में आ गई. वह चाकू लेकर चार्ल्स की ओर बढ़ी. चार्ल्स ने उसके हाथ से चाकू छीन लिया, उसने आत्मरक्षा में मर्सिया को चाकू मार दिया.

इसे भी पढ़ें- बैकग्राउंड में नाली और कूड़े का ढेर, कपल ने ऐसी जगह पर क्यों मनाई मैरिज एनिवर्सरी?

किचन में प्याज नहीं, मर्डर मिस्ट्री में उलझी पुलिस
इस छीना-झपटी में मर्सिया की पीठ में चाकू लगा था. पूरे किचन में कहीं भी प्याज के छिलके नहीं मिले. लाश खून से सनी थी लेकिन ऐसा लग रहा था कि लाश को वैसे रखा गया हो. पुलिस शक कर रही है कि चार्ल्स ने ही गर्लफ्रैंड को मारा है.​​​​​​​

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news Trending story Murder Indiana Police US Police Onions