Video: नदी की तेज धार में फंस गया हाथी का बच्चा, मां ने बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी

Written By के.टी. अल्फी | Updated: Jun 26, 2022, 12:13 AM IST

प्यारे से दिखने वाले इस शावक की उम्र महीने भर की भी नहीं होगी शायद. यही कराण रहा कि वह नदी की तेज धारा में फंस गया. हालांकि, शावक के पीछे उसकी मां थी. बाकी सारे हाथी तो नदी को पार कर निकल गए लेकिन यह मादा हाथी बिना अपने बच्चे के एक कदम आगे न चली.

डीएनए हिंदी: आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि मां तो मां होती है. वह कभी भी अपने बच्चे को तकलीफ में नहीं देख सकती है फिर चाहे वो मां इंसान के बच्चे की हो या किसी जानवर के बच्चे की. मां केवल बच्चे को जन्म ही नहीं देती बल्कि ताउम्र उसका ख्याल भी रखती है. हाल ही में इसका एक उदाहरण भी देखने को मिला है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मादा हाथी को अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालते हुए देखा जा रहा है. वीडियो जलपाईगुड़ी का बताया जा रहा है जिसमें हाथियों के एक झुंड को डोर्स नदी को पार करते हुए देखा जा सकता है. इस झुंड में एक छोटा-सा शावक भी था. प्यारे से दिखने वाले इस शावक की उम्र महीने भर की भी नहीं होगी शायद. यही कराण रहा कि वह नदी की तेज धारा में फंस गया. हालांकि, शावक के पीछे उसकी मां थी. बाकी सारे हाथी तो नदी को पार कर निकल गए लेकिन यह मादा हाथी बिना अपने बच्चे के एक कदम आगे न चली.

ये भी पढ़ें- Kolkata: मरीज ने अस्पताल की आठवीं मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत, वीडियो देख कांप उठेगी रूह

बच्चा भी अपनी पूरी कोशिश करता रहा ताकि वो पानी के तेज बहाव में न बह जाए तो वहीं, उसकी मां ने भी हार नहीं मानी. कुछ देर की मशक्कत के बाद मादा हाथी ने अपने शावक को पानी की तेज धार से बचा ही लिया और फिर दोनों नदी के किनारे पर पहुंच गए. इस नजारे को वहां पर मौजूद लोगों ने देखा और अपने-अपने मोबाइल में इस पल को कैद कर लिया.

यहां देखें वीडियो-

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DNA Hindi (@dnahindi)

 

ये भी पढ़ें- Video: दूल्हे ने अपनी शादी में की हर्ष फायरिंग, आर्मी जवान की मौत

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.