डीएनए हिंदी: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को हुए लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. इस दौरान बात इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई थी कि विराट और गंभीर की बहस को रोकने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी भी पहुंच गए. इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब मौज मस्ती हुई और खिलाड़ियों के समर्थक सोशल मीडिया पर ही भिड़ने भी लगे.
आईपीएल का यह मैच लखनऊ में हो रहा था, इसलिए लोग इसे योगी की कानून व्यवस्था से कनेक्ट करके मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. इन मीम्स के बीच यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक मजेदार ट्वीट किया गया जो कि वायरल हो रहा है.
Ajab Gajab Name: 'अमेरिका', 'ओबामा', 'हाई कोर्ट', 'गूगल', अनूठे हैं इस भारतीय जनजाति में लोगों के नाम
डायल करें 112 नंबर
यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में यूपी पुलिस ने विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई को फोकस करते हुए दिलचस्प बात लिखी है. विराट और गंभीर की बहस की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया, "बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं. किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें."
नाले में करवाया प्री वेडिंग फोटोशूट, कचरे के बीच किस करते कपल की तस्वीरें वायरल
वायरल हो रहा ट्वीट
यूपी पुलिस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है और लोग मजेदार रिप्लाई कर रहे हैं. ट्रेंडिंग मुद्दे के जरिए यूपी पुलिस अपनी कानून व्यवस्था का प्रचार करने में जुटी हुई है. यह वीडियो मंगलवार रात ट्वीट किया गया था और अब खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 5,074 रीट्वीट्स के साथ 35 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.