लड़कियों से डरता है ये 'वर्जिन बुजुर्ग', बचने के लिए घर को बना लिया किला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 15, 2023, 11:18 AM IST

Callitxe Nzamwita.

दक्षिण अफ्रीका में एक बुजुर्ग के साथ कुछ ऐसा हुआ है कि उसे लड़कियों से डर लगता है. वह उनसे बचने के लिए एक किलेनुमा घर में रहता है.

डीएनए हिंदी: डर ऐसी चीज है कि एक बार सिर पर सवार हो जाए तो अपने साए से भी डर लगने लगे. कुछ लोगों को अंधेरे से डर लगता है, कुछ लोगों को ऊंचाई से और कुछ लोगों को अकेलेपन से. अफ्रीका के रवांडा में रहने वाले एक शख्स का डर सुनेंगे तो सिर पकड़ लेंगे. कैलीटेक्स नजामविटा नाम के एक बुजुर्ग को महिलाओं से डर लगता है. 

द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक कैलीटेक्स नजामविटा महिलाओं से इतना डरते हैं कि उन्होंने 16 साल की उम्र से खुद को घर में बंद करके रखा हुआ है. उसकी उम्र अब 55 साल हो गई है. उसे महिलाओं से इतना डर लगता है कि उसने घर के चारों तरफ 15 फुट की दूरी पर फेंसिंग कराई है.

इसे भी पढ़ें- Congress Candidate List: कांग्रेस ने MP, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, छिंड़वाड़ा से लड़ेंगे कमलनाथ

महिलाओं से डरता है यह शख्स, पर महिलाओं ने ही दी है जिंदगी
कैलीटेक्स नजामविटा को किसी ने घर से बाहर निकलते नहीं देखा है. वहां के स्थानीय बुजुर्गों का कहना है कि वह बचपन से ही शर्मीला किस्म का है लेकिन घर से बाहर नहीं निकलता है. जिन महिलाओं से वह डरता है, वे ही उसकी जान भी बचाती हैं.

यह भी पढ़ें- नोएडा में कई दिनों के लिए धारा 144 लागू, सभा-जुलूस पर पर बैन, ये है वजह

गाइनोफोबिया से पीड़ित है ये शख्स
पड़ोसी महिलाओं का कहना है कि वह महिलाओं से बहुत ज्यादा डरता है. महिलाएं उसके घर में खाना फेंक देते हैं जिन्हें वह उटा लेता है. हम जो दूर से उसे देते हैं, वही खाकर वह गुजारा करता है. वह एक मनोवैज्ञानिक रोग से पीड़ित है, जिसमें महिलाओं से डर लगता है. इसे गाइनोफोबिया कहते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.