Viral: वो क्या है जिसे आप खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 15, 2022, 05:13 PM IST

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान लेकिन दिमाग घुमा देने वाली पहेलियां बता रहे हैं जिनसे आप किसी की भी बोलती बंद कर सकते हैं.

डीएनए हिंदीः आईएएस इंटरव्यू में हर तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. कई बार ये प्रश्न कैंडिडेट के ज्ञान की परख करते हैं तो कई बार उनकी हाजिर जवाबी की. इस दौरान गंभीर प्रश्नों के अलावा ऐसे सवाल भी पूछ लिए जाते हैं जो कैंडिडेट का दिमाग घुमाकर रख देते हैं. हम भी अक्सर आपके लिए ऐसे सवाल लेकर आते रहते हैं जो आपके दिमाग को और तेज करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

इसी कड़ी में आज एक बार फिर हम आपके लिए ऐसे ही कुछ प्रश्न और उनके जवाब लेकर आएं हैं.

सवाल 1- एक लड़का और एक डॉक्टर शॉपिंग पर जाते हैं. लड़का डॉक्टर का बेटा था लेकिन डॉक्टर लड़के का पिता नहीं था तो बताओ डॉक्टर कौन था?

सवाल 2- लोग मुझे खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं बताओ क्या?

सवाल 3- वो कौन है जो बिना पर के उड़ता है और बिना हाथ के लड़ता है ?

सवाल 4- इंसान की ऐसी चीज जो उसकी है पर इस्तेमाल पूरी दुनिया करती है?

सवाल 5- किस शहर के नाम में हिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषाओं के शब्द आते हैं?

अगर आप इन सवालों के जवाब जान चुके हैं तो बता दें कि आपका दिमाग वाकई बहुत तेज है. वहीं, अगर आप इन पहेलियों को सुलझा नहीं पाए हैं तो कोई बात नहीं, इसका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा.

यहां देखें जवाब- 

जवाब 1- मां

जवाब 2- बर्तन

जवाब 3- पतंग

जवाब 4- नाम

जवाब 5- अहमदाबाद

ये भी पढ़ें:

यहां विदेशों से Pizza मंगवाते हैं लोग, ऑर्डर के बाद फ्लाइट से होती है डिलीवरी

Shocking! कहीं पत्नी का जन्मदिन भूलना तो कहीं हंसना है अपराध, इन देशों के अजीबोगरीब कानून जानकर सिर पीट लेंगे आप

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Viral News in Hindi पहेली दिमाग घुमा देनेवाला सवाल viral news Viral Khabar