Viral: वो कौन सी मुर्गी है जो हरे रंग के अंडे देती है?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 14, 2022, 04:28 PM IST

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान लेकिन दिमाग घुमा देने वाली पहेलियां बता रहे हैं जिनसे आप किसी की भी बोलती बंद कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: आजकल ज्यादातर परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. फिर चाहे वो बैंकिंग की परीक्षा हो या फिर कोई कॉम्पिटिटिव एग्जाम. इसी कड़ी में हम भी अक्सर आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आते हैं जो कभी न कभी आपसे पूछे जा सकते हैं. इन सवालों के जवाब से इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपके बुद्धि कौशल की भी परख करता है. 

सवाल- वो कौन है जो सारा काम हाथ की बजाय नाक से करता है?
जवाब- हाथी

सवाल- ऐसा कौन सा देश है जहां मात्र 27 लोग ही रहते हैं?
जवाब- इंग्लैंड के सफोल समुद्री तट से करीब 10-12 किमी दूर स्थित 'सीलैंड' एक ऐसा देश है जहां केवल 27 लोग ही रहते हैं. इस देश का क्षेत्रफल एक टेनिस कोर्ट के बराबर है.

सवाल- कौन सी मुर्गी हरे रंग के अंडे देती है?
जवाब- नेडी मुर्गी

सवाल- वो कौन सी चीज है जिसे आप बिना मुंह में रखे खाते हैं?
जवाब- कसम

सवाल- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब- हिप्पो

सवाल- वह कौन सा जीव है जिसका दिल कार जितना बड़ा होता है?
जवाब-  व्हेल मछली का, इसकी लंबाई 115 फुट और वजन 150 से 170 टन तक होता है.

ये भी पढ़ें- 

यहां विदेशों से Pizza मंगवाते हैं लोग, ऑर्डर के बाद फ्लाइट से होती है डिलीवरी

Shocking! कहीं पत्नी का जन्मदिन भूलना तो कहीं हंसना है अपराध, इन देशों के अजीबोगरीब कानून जानकर सिर पीट लेंगे आप


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.