Who is Bharat Jain: ये है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, नेटवर्थ जानकर आपकी नींद उड़ जाएगी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 07, 2023, 12:26 PM IST

Bharat Jain करोड़पति भिखारी है, जिसके पास 1.2 करोड़ रुपये का फ्लैट है.

World's Richest Beggar: भरत जैन को मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते हुए देखा जा सकता है. उन्हें देखकर आप अमीर मानने को तैयार ही नहीं होंगे.

डीएनए हिंदी: Mumbai News- भीख मांगना शायद दुनिया में सबसे हीन पेशा माना जाता है. आप भिखारी को हिकारत की नजर से ही देखते होंगे, लेकिन यदि आपसे कहा जाए कि सामने खड़ा भिखारी करोड़पति है तो आपका क्या रिएक्शन होगा? चलिए आपको मिलवाते हैं दुनिया के सबसे अमीर भिखारी (wealthiest beggar in world) से, जो मुंबई की सड़कों पर भीख मांगता है. ये भिखारी है भरत जैन (Bharat Jain World's Richest Beggar). यदि आपकी नजर में भिखारी होने का मतलब गरीब, आर्थिक रूप से अक्षम, फटे-पुराने गंदे कपड़े पहनने वाला और उलझे-बिखरे बालों वाला कोई शख्स होता है तो आपको भरत जैन के बारे में जानना चाहिए, जिनकी नेटवर्थ इतनी है कि दिल्ली जैसे शहर में आप आराम से 5-6 बेहद पॉश फ्लैट खरीद सकते हैं. दूसरे शब्दों में यह भी कहा जा सकता है कि भरत जैन के लिए भीख मांगना महज कोई मजबूरी वाला काम नहीं बल्कि एक बिजनेस है, जिसे उन्होंने अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है.

7.5 करोड़ रुपये की है नेटवर्थ, हर महीने कमाते हैं 75,000 रुपये

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गरीब परिवार में जन्म के कारण भरत जैन की पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी थी. आर्थिक हालात खराब हुए तो उन्होंने भीख मांगना शुरू कर दिया. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन या आजाद मैदान के आसपास भीख मांगने वाले भरत जैन का अंदाज लोगों को इतना भाया कि उन्हें जमकर भीख मिलने लगी. भीख के पैसे से उन्होंने बचत की आदत डाली और आज वे करीब 7.5 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि जैन भीख मांगकर हर महीने 60,000 से 75,000 रुपये तक कमा लेते हैं. वे रोजाना 10 से 12 घंटे भीख मांगते हैं, जिसमें उनकी औसत कमाई 2,000 रुपये से 2,500 रुपये के बीच रहती है.

1.2 करोड़ रुपये के फ्लैट और दो दुकान के हैं मालिक

जैन का मुंबई में एक 2BHK फ्लैट है, जिसकी कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपये है. इसके अलावा जैन के नाम पर ठाणे में 2 दुकान भी हैं, जिनसे उन्हें हर महीने 30,000 रुपये किराया मिलता है. जैन किसी दूसरे भिखारी की तरह बिना परिवार के सड़क पर घूमने वाले 'अनाथ' नहीं हैं. जैन ने बाकायदा शादी की है और उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे, भाई और पिता हैं, जो उनके साथ ही रहते हैं. हालांकि वे खुद अपने परिवार के साथ परेल के एक 1BHK फ्लैट में रहते हैं. उनके बेटे कॉन्वेंट स्कूल में पढ़े हैं. उनके परिवार के अन्य सदस्य अब एक स्टेशनरी स्टोर चलाते हैं और लगातार जैन को भीख मांगना छोड़ने के लिए कहते रहते हैं, लेकिन जैन का कहना है कि यह उनका बिजनेस है और वे इसे एंजॉय करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.