Harsahej Singh Anand कौन हैं, न्यूयॉर्क में छपे हैं इनके पोस्टर

Written By के.टी. अल्फी | Updated: May 26, 2022, 01:25 PM IST

हरसहेज सिंह आनंद. (फोटो क्रेडिट- Instagram/harsahejsinghh)

न्यूयॉर्क की सड़कों पर हर सहेज सिंह आनंद की तस्वीरें लगाई गई हैं. वजह बेहद दिलचस्प है.

डीएनए हिंदी: एक भारतीय सिख ने दुनियाभर में धूम मचा दी है. न्यूयॉर्क (New York) समेत दुनिया के कई शहरों के शॉपिंग मॉल्स में हरसहेज सिंह आनंद (Harsahej Singh Anand) की तस्वीरें लगी हैं. उनके पोस्टर कई शहरों में लगे हैं. भारतीय समुदाय (Indian Community) उनकी तस्वीरों को देखकर बेहद खुश नजर आ रहा है.

हरसहेज सिंह Nike के कैंपेन का हिस्सा हैं. हरसहेज सिंह के आदमकद पोस्टर न्यूयॉर्क से लेकर हांगकांग के शॉपिंग मॉल्स में लगे हैं. नाइकी दुनिया के सबसे बड़े फुटवियर ब्रांड्स में शुमार है. यह कंपनी कपड़े से लेकर इंट्रूमेंट तक डिजाइन करती है.

Knowledge News: शहरों और गांवों के नाम के आगे क्यों लगाया जाता है 'पुर', कभी सोचा है?

कौन हैं हरसहेज आनंद?

हरसहेज नाइकी के नए फैशन मॉडल बन गए हैं. उन्होंने अपने बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा है कि उनके पेरेंट्स कुछ दशक पहले अमेरिका आ गए थे. उन्हें कड़े नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ा. न्यूयॉर्क में जाना उनके लिए हमेशा सपने की तरह रहा है. आज उनके पोस्टर वहां लगे हैं. 

IPL 2022 से बाहर हुए शिखर धवन, पापा ने गिरा-गिराकर पीटा, वीडियो वायरल


वह लिखते हैं, 'मैं खुश हूं कि Nike कैंपेन का हिस्सा बनाया गया हूं. दुनियाभर में Nike Soho के स्टोर्स में मेरे पोस्टर लगे हैं. सिख धर्म से जुड़ाव की वजह से मेरा हमेशा सपना था कि एक दिन इस स्टोर में छपूंगा. मेरे अभिभावकों के साथ गलत व्यवहार हुआ था. मेरा चयन होना लोगों के सपने पूरे होने की तरह है.'

हरसहेज सिंह आनंद ने अपने परिवार के साथ स्टोर की तस्वीरें शेयर की हैं. मॉडल बनकर वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं. भारतीयसमुदाय के लिए यह बेहद गर्व की बात है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.