डीएनए हिंदी: Bengaluru News- क्या आपको कोई अपने कपड़ों में कोई रंग बहुत ज्यादा ही पसंद है? यदि ऐसा है तो यह आदत बदल लीजिए, वरना आपके साथ भी ऐसा ही हो सकता है, जो बेंगलुरु की डॉक्टर दिव्या शर्मा और उनके पति के साथ हुआ है. डॉक्टर दिव्या ने अपने पति की वार्डरोब कपड़ों से पूरी तरह भरी होने के बावजूद उन्हें जबरन शॉपिंग के लिए भेजा, लेकिन उनके पति जब वापस लौटे तो जो हुआ, वो आपको पेट पकड़कर हंसने के लिए मजबूर कर देगा. खुद डॉक्टर दिव्या ने एक ट्वीट में यह दास्तां साझा की है.
क्या बताया है ट्वीट में
डॉक्टर दिव्या शर्मा ने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने अपने पति को कपड़े खरीदने के लिए अकेले भेजा था, क्योंकि उनकी वार्डरोब केवल नीली शर्ट से भरी हुई है. हालांकि जब वे वापस लौटे तो दिव्या को निराश होना पड़ा, क्योंकि उनके पति नीले रंग की चार शर्ट और खरीदकर ले आए थे. दिव्या ने इन चार शर्ट की फोटो भी पोस्ट की है. ये चारों ही शर्ट नीले रंग के अलग-अलग शेड्स की हैं.
बेहद वायरल हो गया है ये ट्वीट
डॉक्टर दिव्या ने ये ट्वीट 8 अप्रैल को अपने ब्लू टिक वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया था. पोस्ट होने के बाद यह ट्वीट बेहद वायरल हो चुका है. इस ट्वीट को मंगलवार रात तक 6.38 लाख लोग देख चुके थे, जबकि 5,200 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके थे. 100 से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है, जबकि 200 से ज्यादा लोगों ने इसे कोट्स ट्वीट किया है. लोगों ने इस ट्वीट के रिप्लाई में दिव्या को बहुत सारे फनी रिप्लाई भी किए हैं. एक यूजर ने उन्हें उनके पति के नीला रंग ही ज्यादा पसंद करने के कारण भी गिनवा दिए हैं. उसका कहना है कि केवल 'कंप्लीट मैन' ही नीला रंग ज्यादा पसंद करते हैं. एक महिला यूजर ने लिखा, यही होता है मैम, मुझे अपने पति के लिए अकेले शॉपिंग करने का मौका मिला था तो मैं बेबी पिंक कलर ले आई थी. तीसरे यूजर ने लिखा, गलती आपकी है, अकेले भेजा ही क्यों.
ट्वीट पसंद करने वालों को कहा धन्यवाद
डॉक्टर दिव्या शर्मा बेंगलुरु में रहती हैं और एक मशहूर डर्मेटोलॉजिस्ट हैं. उन्होंने 11 अप्रैल को इस ट्वीट को एक बार फिर कोट्स रिट्वीट किया. इस रिट्वीट में उन्होंने अपने ट्वीट पर रिएक्ट करने वाले और उसे लाइक करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद कहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.