महज 2 सेकंड के फासले से मासूमों को छूकर निकली मौत, हैरान कर देगा Meerut का ये Viral Video 

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 12, 2024, 04:42 PM IST

Meerut Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में गली से गुजर रहे बच्चों की जान एक मकान के मलबे के गिरने के दौरान बाल-बाल बच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है.

Meerut Viral Video: कहते हैं कि जिंदगी और मौत, दोनों भगवान के हाथ में होती है. यही कारण है कि कुछ ऐसे हालात में भी लोग जिंदा बच जाते हैं, जिनमें शायद ही कोई जिंदगी के बारे में सोच सकेगा. 'जाको राखे साईंया, मार सके ना कोय' की कहावत मेरठ में भी उस समय चरितार्थ हो गई, जब दो मासूम बच्चे महज 2 सेकंड के फासले से मौत की चपेट में आने से बच गए. ये बच्चे एक मकान के ढहने पर उसके मलबे से महज कुछ इंच की दूरी से बचकर निकल गए और उनका बाल भी बांका नहीं हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोगों की हैरानी से आंखें फट जा रही हैं.

क्या है पूरी घटना

दरअसल उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के सदर बाजार ढोलकी मोहल्ला में शुक्रवार को एक मकान अचानक भरभराकर ढह गया. मकान के ढहते समय गली में उसके नीचे से 8-9 साल की उम्र के दो मासूम बच्चे गुजर रहे थे. करीब 100 साल पुराने मकान के ढहते समय हुई आवाज से घबराकर ये मासूम थोड़ा तेजी से निकले और ठीक उनके पीछे पूरा मलबा गली में आ गिरा.

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई पूरी घटना

यह पूरा वाकया गली में एक दूसरे मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जिसकी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गली से एक स्कूटी सवाल गुजरता है और दूसरी तरफ से साइकिल पर एक बच्चा और एक महिला गुजर रही है. उनके गुजरने पर सामने से 8-9 साल की उम्र के दोनों मासूम बच्चे आते हुए दिखाई देते हैं. अचानक मकान गिरने लगता है, जिसकी तेज आवाज से सहमकर वे आगे दौड़ जाते हैं और ठीक उनके पीछे पूरा मकान भरभराकर गली में ढह जाता है.

मकान को गिराने का दिया जा चुका था नोटिस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मकान अंग्रेजों के जमाने का था और बेहद जर्जर हालत में था. यह जैन समाज की एक ट्रस्ट के नाम पर रजिस्टर्ड था. इस मकान को जर्जर हालत के कारण गिराने का नोटिस कैंटोन्मेंट बोर्ड की तरफ से कई बार भेजा जा चुका था, लेकिन अब तक मकान को गिराया नहीं गया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.