अपना ही घुटना पकाकर खा गई ये महिला, बॉयफ्रेंड को भी सॉस लगाकर साथ में खिलाया

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 12, 2023, 07:02 PM IST

paula gonu

पाउला गोनू (Paula Gonu) का कहना है कि उसने मेनिस्कस को इसलिए खाया था क्योंकि वह उसके शरीर का हिस्सा था.

डीएनए हिंदी: कोई इंसान क्या खाए और क्या नहीं खाए ये उसकी पसंद का मामला होता है. कुछ लोग शाकाहारी होते हैं तो कुछ मांसाहारी. मांसाहारी लोग अलग-अलग जानवरों या पक्षियों का मांस खाते बहुत देखे जाते हैं. लेकिन क्या आपने किसी को अपना खुद का मांस खाते हुए देखा या सुना है? अगर नहीं सुना तो आज हम आपको ऐसा ही एक मामला बता रहे हैं. स्पेन में एक महिला ने अपनी ही घुटने के पकाकर खा लिया. इतना ही नहीं उसने अपने बॉयफ्रेंड को भी खिलाया. सोशल मीडिया पर महिला को लेकर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

इस महिला का नाम पाउला गोनू (Paula Gonu) है, जो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. पाउला ने हाल ही में पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि उसने अपने घुटने का एक हिस्सा अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक डिनर में पकाकर खा लिया. महिला की ये बात सुनकर हर कोई हैरान है. 

ये भी पढ़ें- 20 साल पढ़कर भी डॉक्टर नहीं बन पाया ये स्टूडेंट, जानें कहां की है MBBS की ये अनूठी कहानी

Paula ने बताया कि कुछ समय पहले एक एक्सीडेंट के दौरान उसके घुटने में चोट लगी थी. जिसका ऑपरेशन कराने के दौरान डॉक्टरों ने उसके घुटने के मेनिस्कस को हटा दिया था. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने घुटने को जोड़ने वाली दो हड्डियों के बीच के एक मुलायम हिस्से को निकाल दिया था. इस हिस्से को डॉक्टरों ने उसे साथ ले जाने का विकल्प दिया. यह सुनकर वह बहुत खुश हो गई.

1 हफ्ते तक फ्रिज में रखा
उन्होंने बताया कि इस हिस्से को वह घर ले आई और खराब होने से बचाने के लिए उसे शराब में डालकर फ्रिज में रख दिया. करीब एक हफ्ते बाद जब वह चलने-फिरने की हालत में हुई तो उसने अपने बायफ्रेंड को डिनर पर बुलाया. पाउला गोनू ने बताया कि घुटने से निकाले गए उस हिस्से को स्पेगेटी में शानदार तरीके से बनाया और फिर बॉयफ्रेंड के साथ बैठकर सॉस लगाकर खाया.

Paula Gonu ने दिया ये तर्क
पाउला का कहना है कि उसने मेनिस्कस को इसलिए खाया था क्योंकि वह उसके शरीर का हिस्सा था. जब लोग जानवरों की हड्डी खा सकते हैं तो फिर यह तो मेरे ही शरीर का हिस्सा था. उन्होंने कहा कि मैंने खाकर अपने ही शरीर में डाल लिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.