डीएनए हिंदी: बिहार की राजधानी पटना से खतरनाक वीडियो सामने आया है. यहां एक महिला फोन पर बात करते हुए अचानक सड़क पर खुले मेनहोल में गिर गई. इस हादसे की सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आई है. आप देखेंगे कि महिला फोन पर बात करते-करते पीछे मुड़ती है और अचानक आगे को बढ़ते हुए सड़क के बीचों-बीच खुले मेनहोल में गिर जाती है. महिला के गिरते ही वहां मौके पर मौजूद लोग फौरन उसे बचाने के लिए आगे बढ़े. राहत की बात यह है कि महिला को चंद सेकेंड के अंदर ही बाहर निकाल लिया गया.
आरजेडी ने साधा निशाना
इस हादसे में महिला की जान तो बच गई लेकिन इस घटनाक्रम के वीडियो ने शहर की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब इस मामले को लेकर बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी (RJD) ने शहर में खुले पड़े मेनहोल और स्थानीय प्रशासन के कामकाज को लेकर सरकार को निशाने पर लिया है.
कैसे हुआ हादसा?
बता दें कि यह घटना पटना सिटी के वार्ड नंबर 56 की है. महिला बाजार से लौट रही थी तभी सड़क के बीचों-बीच खुले मेनहोल में गिर गई. घटना उस समय हुई जब महिला एक हाथ में सामान लेकर और दूसरे हाथ से फोन पर बात करते हुए सिटी की तरफ जा रही थी. इस दौरान ओवरब्रिज के नजदीक बीच सड़क पर एक मेनहोल खुला था. महिला मेनहोल से पहले ही इधर-उधर देखने लगी और अचानक से चेंबर में गिर गई. मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को मेनहोल में गिरता उसे बचाने दौड़ पड़े. वहीं दूसरी ओर पीड़िता सकुशल बाहर निकलने के बावजूद काफी देर तक सदमें में रही.
यह भी पढ़ें: जिम में आराम फरमा रहा था शख्स, Sonu Sood ने मारी लात
इस घटना के बाद से स्थानीय लोग नगर निगम प्रशासन से काफी नाराज हैं. दरअसल पटना में कहीं मेनहोल खुला है तो कहीं सड़कें टूटी हैं. लोगों का कहना है कि एनएमसीएच (NMCH) से लेकर मलिया महादेव जल्ला रोड में नमामि गंगे (Namami Gange) प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. इसके अलावा भी अन्य कामों की वजह से जगह-जगह सड़कों को खोदा गया है. शहर के केसरी नगर, नाला रोड, राजीवनगर, आशियाना और राजा बाजार समेत कई इलाकों में मेनहोल खुले होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: मैकेनिक की दुकान पर खड़ा दिखा Helicopter, देखने के लिए जुटी भीड़
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें